वाराणसी :गंगा की निर्मलता स्वच्छता को बनाए रखने के लिए लगातार गंगा में गिरने वाले नालों को फिल्टर करके उसमें भेजने के लिए एसटीपी का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन इन सब के बाद भी वाराणसी में गंगा में गिर रहे नालों को लेकर एनजीटी ने गहरी नाराजगी जताई है. एनजीटी ने जिला अधिकारी वाराणसी से रिपोर्ट मांगते हुए इस पर तत्काल कड़ा कदम उठाने को कहा है.
एनजीटी में इस प्रकरण में राजेंद्र प्रसाद की तरफ से दाखिल मामले में सुनवाई करते हुए जिला अधिकारी को आदेश दिया है कि वह जल्द से जल्द इस मामले की जांच करके रिपोर्ट दें. अगली सुनवाई 16 अक्टूबर को एनजीटी कोर्ट में होगी. वाराणसी के राजेंद्र प्रसाद की तरफ से गंगा में गिर रहे नालों को लेकर एक एप्लीकेशन एनजीटी कोर्ट दिल्ली में दाखिल की गई थी. इस पर कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई करते हुए कहा है कि जिला गंगा समिति की तरफ से राज्य गंगा समिति और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन को 6 मासिक रिपोर्ट भेजना जरूरी होता है.
संबंधित जिले के डीएम जिला गंगा समिति के अध्यक्ष होते हैं. इसलिए जिला मजिस्ट्रेट वाराणसी सुनवाई की अगली तारीख से कम से कम एक सप्ताह पहले एक हलफनामा दायर करें कि गंगा में गिरने वाले मलजल और नाले कितनी संख्या में हैं और कहां-कहां हैं. मामले की अगली सुनवाई 16 अक्टूबर को होगी. इसके एक सप्ताह पहले या रिपोर्ट प्रेषित करें.