हजारीबाग:छह माह पूर्व चौपारण के बसरिया में ब्याही गई नव विवाहिता वर्षा कुमारी की संदेहास्पद परिस्थितियों में मुंबई में मौत हो गई है. हालांकि मायका पक्ष के लोगों ने बेटी की हत्या का आरोप उसके पति मनीष कुमार दांगी पर लगाया है.
परिजनों के अनुसार रविवार रात हुई थी हत्या
परिजनों के अनुसार घटना रविवार रात करीब 10 बजे की है.परिजनों का कहना है कि वर्षा ने घटना के एक घंटा पूर्व रविवार की रात को पिता को फोन कर जानकारी दी थी कि उसका पति उसके साथ बुरी तरह से मारपीट करता है. वर्षा के पिता राजेश प्रसाद मेहता हैं और मूल रूप से इचाक जमुआरी के रहने वाले हैं.हजारीबाग में राजेश न्यू एरिया स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में रहते हैं.
शव हजारीबाग पहुंचने के बाद विलाप करते परिजन. (फोटो-ईटीवी भारत) मुंबई से हजारीबाग लाया गया शव
वहीं मंगलवार को शव मुंबई से हजारीबाग लाया गया. शव घर पहुंचते ही पूरा गांव चीत्कार से गूंज उठा. शव का अंतिम संस्कार गांव के ही मुक्तिधाम में किया गया.मुखाग्नि दादा रामेश्वर मेहता ने दी. राजेश मेहता की चार बेटी और एक बेटा है. वर्षा चार बेटियों में दूसरे स्थान पर थी और वह अन्नदा कॉलेज में बी कॉम सेमेस्टर 4 की छात्रा थी. उसकी शादी 11 मार्च 2024 को चौपारण थाना क्षेत्र के बसरिया गांव निवासी दयानन्द दांगी के पुत्र मनीष दांगी से की गई थी.
पैसे के लिए पति करता था अत्याचार
परिजनों का आरोप है कि मनीष ने अपने आपको सॉफ्टवेयर इंजीनियर बताकर शादी की थी. वर्षा के सेमेस्टर 4 की परीक्षा के बाद दो माह पहले वह अपने साथ वर्षा को मुंबई ले गया था, लेकिन वहां जाते ही मनीष का भेद खुल गया. उसने पैसों के लिए वर्षा पर अत्याचार करना शुरू कर दिया. जिसके बाद वर्षा के पिता ने 50 हजार रुपये ऑनलाइन भेज दिया. बावजूद इसके वर्षा पर अत्याचार कम नहीं हुआ.
आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
परिजनों का कहना है कि रविवार को वर्षा ने रोते हुए अपने साथ हो रहे अत्याचार और मारपीट की घटना से अवगत कराया था. उसने यह भी कहा था कि मनीष ने कई बार उसकी जान भी लेनी कोशिश की है. घटना को लेकर राजेश मेहता ने मुंबई के संबंधित थाने में मामला दर्ज कराया है. राजेश मेहता के बयान पर आरोपी पति मनीष कुमार दांगी उर्फ मनीष वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-
विवाहिता का संदिग्ध परिस्थिति में मिला शव, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप - Murder for dowry
दहेज हत्या मामले में कोडरमा कोर्ट ने दोषी को दी 14 साल कारावास की सजा, पत्नी और बेटी का किया था मर्डर
दहेज के लिए ससुर की लाठी-डंडे पीटकर हत्या, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार - Dowry murder in Dumka