बलरामपुर: जिले में ससुराल से मायके पहुंचते ही नवविवाहिता की अचानक मौत का मामला सामने आया है. रामचंद्रपुर पुलिस ने इस घटना को लेकर केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है.
नवविवाहिता की अचानक मौत: बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र की ये घटना है. रेवतीपुर गांव में नवविवाहिता की मौत से हड़कंप मच गया. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम शव का पोस्टमार्टम कराया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. इसके बाद आगे कार्रवाई की जाएगी.
अप्रैल माह में हुई थी शादी: मृतका के पति उदय कुमार का कहना है कि, "हमारी शादी चार महीने पहले 19 अप्रैल को हुई थी. 21 अगस्त को मैं उसे लेने अपने ससुराल यूपी के पुरानपानी गया था. यह कैसे हुआ? मुझे पता नहीं है. घर पहुंचते ही उसने मुझसे कहा कि चक्कर आ रहा है. मैंने कहा कि आराम कर लो जिसके बाद उसके मुंह और नाक से झाग निकलने लगा. मैंने मितानिन को फोन कर बताया और अस्पताल लेकर पहुंचा. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया."