गौरेला पेंड्रा मरवाही : छत्तीसगढ़ के गौरेला थाना क्षेत्र में एक युवक ने बर्थडे पार्टी में बुलाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म की बारदात को अंजाम दिया है. पीड़िता और उसके परिजनों की शिकायत पर गौरेला पुलिस पॉक्सो एक्ट और संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है.
बर्थडे पार्टी में बुलाकर किया दुष्कर्म : यह पूरी घटना गौरेला थाना क्षेत्र की है, जहां रहने वाले आरोपी ने 6 माह पहले एक 16 साल की नाबालिग लड़की से सोशस मीडिया पर दोस्ती की. इस बीच आरोपी ने नाबालिग लड़की को अपने दोस्त का बर्थडे मानने के लिए बुलाया. बर्थडे मनाने के लिए उसे लेकर आरोपी पास के एक बांध की ओर गए, जहां जंगल में सुनसान जगह पर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इस घटना के बाद पीड़िता किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों के साथ गौरेला थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया.
एक युवक ने इंस्टाग्राम के जरिए नाबालिग लड़की से दोस्ती की और पिछले 6 महीने से बातचीत करता रहा. तीन दिन पहले उसके दोस्त के बर्थडे पार्टी में आरोपी ने नाबालिग को बुलाया. बर्थडे मनाने के बाद सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म किया. पीड़िता जब घर आई, फिर परिजनों के साथ गौरेला थाना आकर केस दर्ज कराया है. इस केस में जांच पड़ताल कर रही है. आरोपी घटना के बाद मोबाइल घर पर ही छोड़कर फरार है. पुलिस उसे तलाश रही है : नवीन बोड़कर, थाना प्रभारी, गौरेला
आरोपी फरार, पुलिस कर रही तलाश : पीड़िता की शिकायत पर गौरेला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 64-BNS, 75(2)-BNS, 4-CHL, 75(3)-BNS, और 137 (2)-BNS के तहत केस दर्ज किया है. आरोपी अपना मोबाईल घर में छोड़कर फरार हो गया है. पुलिस फरार आरोपी के संदिग्ध ठिकानों में दबिश देकर उसकी तलाश कर रही है.