रायपुर/प्रयागराज: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गुरुवार को अपने सहयोगी मंत्रियों के साथ आस्था के महाकुंभ में डुबकी लगाई. प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में तीन नदियों, गंगा, यमुना और सरस्वती के त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाकार देश और प्रदेश में खुशहाली की कामना की. मुख्यमंत्री साय ने प्रयागराज महाकुंभ में आने वाले भक्तों को मिल रही सुविधाओं की भी तारीफ की. विष्णु देव साय ने कहा कि इतनी बढ़िया व्यवस्था बनाने के लिए योगी आदित्यनाथ को बधाई है.
महाकुंभ में आस्था की डुबकी: राज्यपाल, मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, मंत्री और छत्तीसगढ़ के विधायकों सहित कुल 166 लोगों ने आज त्रिवेणी संगम पर स्नान किया. आस्था की डुबकी लगाने के बाद सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि यह पल 144 सालों के बाद आया, इसलिए ये खास पल है. प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने के बाद सीएम साय छत्तीसगढ़ मंडप जाएंगे.
संगमु सिंहासनु सुठि सोहा। छत्रु अखयबटु मुनि मनु मोहा॥
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) February 13, 2025
चवँर जमुन अरु गंग तरंगा। देखि होहिं दुख दारिद भंगा॥
आज तीर्थराज प्रयाग के त्रिवेणी संगम में 3 करोड़ छत्तीसगढ़वासियों के सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए डुबकी लगाई एवं स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त किया। महाकुम्भ सनातन धर्म की… pic.twitter.com/dt6h20PsSj
यह छत्तीसगढ़ और हमारे लिए सौभाग्य का दिन है, जब हम प्रयागराज आए हैं और त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई है.मैंने छत्तीसगढ़ के कल्याण के लिए प्रार्थना की है. मैं योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार को यहां की गई व्यवस्थाओं के लिए बधाई देता हूं. यहां छत्तीसगढ़ मंडप बनाया गया है, जिसमें राज्य से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क ठहरने की व्यवस्था है - विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री
''आध्यात्मिक ऊर्जा का महापर्व'': सीएम ने अपने एक्स पोस्ट पर लिखा है कि आज छत्तीसगढ़ के 3 करोड़ लोगों ने लोगों की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई और स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त किया. महाकुंभ सनातन धर्म की दिव्यता और आध्यात्मिक ऊर्जा का महापर्व है.
त्रिवेणी संगम पर किया पवित्र स्नान: इससे पहले आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मंत्रिपरिषद, विधानसभा अध्यक्ष, राज्यपाल, सांसदों और विधायकों के साथ महाकुंभ में भाग लेने प्रयागराज पहुंचे. प्रयागराज पहुंचने पर सीएम ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि आज राज्यपाल रमन डेका और छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष रमन सिंह समेत 166 लोग महाकुंभ के दौरान गंगा नदी में पवित्र स्नान करने प्रयागराज आए हैं.
1.47 मिलियन लोगों ने लगाई डुबकी: उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारियों के अनुसार गुरुवार को गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम पर 1.47 मिलियन से अधिक भक्तों ने पवित्र डुबकी लगाई. 12 फरवरी तक त्रिवेणी के जल में डुबकी लगाने वाले कुल भक्तों की संख्या 482.9 मिलियन से अधिक हो गई है, जो इस भव्य आयोजन में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. पौष पूर्णिमा (13 जनवरी, 2025) से शुरू हुआ महाकुंभ 2025 दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम है, जिसमें दुनिया भर से श्रद्धालु आते हैं. यह भव्य आयोजन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि तक जारी रहेगा.