सिरोही. जालोर-सिरोही के नवनिर्वाचित सांसद लुंबाराम चौधरी गुरुवार को भगवान सारणेश्वर महादेव और नाडोल आशापुरा माताजी के दर्शन करने पहुंचे. यहां उन्होंने देव दर्शन कर साधु-संतों का आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी.
इससे पहले लुंबाराम चौधरी के आवास पर कार्यकर्ताओं और स्थानीयों पहुंचे और उनकी लोकसभा चुनाव में जीत पर बधाई दी. भाजपा संभाग सह मीडिया प्रभारी चिराग रावल ने बताया कि सांसद चौधरी के पैतृक गांव सिरोही के वाडेली में इतनी भीड़ थी कि वहां पांव रखने तक की जगह नहीं थी. इस दौरान लुंबाराम चौधरी ने कहा कि यह जीत कार्यकर्ताओं और आमजनता की एकजुटता की जीत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश व जालोर लोकसभा में किए विकास कार्यों की जीत है.
पढ़ें:भाजपा ने लगातार तीसरी बार निकाली अलवर सीट, लेकिन वोटों के गणित में पिछड़ गई - Vote Share Of Bjp Decreased In Alwar
चौधरी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प और पीएम मोदी का जादू चला है. उनके विकास व योजनाओं की जीत है. वे तीसरी बार पीएम बनने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र में जो भी अपेक्षित कार्य हैं, उन्हें करवाएंगे. जो काम अधूरे हैं, उनको प्राथमिकता से पूरा करवाएंगे. सांसद लुंबाराम चौधरी ने कहा कि जालौर, सांचौर, सिरोही लोकसभा क्षेत्र में पानी और सिरोही जिले में रेलवे की मांग लंबे अरसे से की जा रही है. इसे लाना पहली प्राथमिकता होगी. इस दिशा में काम करेंगे. इसके अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं पर जोर देंगे. क्षेत्र का विकास सर्वोपरि है. तीनों जिले मेरे अपने हैं. लोकसभा क्षेत्र को हवाई अड्डे से जोड़ने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे.