जयपुर : राजस्थान के वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रस्तावित बजट के पूर्व विचार-विमर्श लगातार जारी है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अलग-अलग वर्ग के साथ बजट पूर्व संवाद कर रहे हैं. इसी कड़ी पार्टी विधायकों के बाद अब भाजपा के विधायक प्रत्याशियों के साथ भी सीएम भजनलाल ने बजट पूर्व संवाद किया और सुझाव लिए. इस बैठक में बिधायक प्रत्याशियों ने कहा- वो हार गए, इसलिए कोई सुनवाई नहीं होती. इस पर सीएम भजनलाल ने कहा कि ऐसा नहीं है. क्षेत्र का विधायक हो या फिर हारा हुआ प्रत्याशी, सभी की बात को प्राथमिकता दी जाएगी. इसके साथ क्षेत्र की समस्याओं और काम को लेकर हर तीन महीने में मीटिंग करेंगे.
हर तीन में महीने करेंगे बैठक : दरअसल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने पहले कार्यकाल का दूसरा पूर्ण बजट पेश करने जा रहे हैं. इस बजट में पार्टी प्रत्याशियों के साथ भी बजट पूर्व संवाद करके उनसे सुझाव लिए. इस बैठक में प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी उपस्थित रहे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी उपस्थित भाजपा विधायक प्रत्याशियों के बहुमूल्य सुझावों को सुना और बजट के अंतर्गत प्रदेश के समग्र विकास, जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ आर्थिक सुदृढ़ीकरण पर विस्तृत चर्चा की गई.
राजस्थान के वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रस्तावित बजट के पूर्व विचार-विमर्श हेतु आज मुख्यमंत्री निवास पर विधायक प्रत्याशियों के साथ सार्थक संवाद किया।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) January 17, 2025
इस अवसर पर सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों के बहुमूल्य सुझावों को सुना तथा बजट के अंतर्गत प्रदेश के समग्र विकास, जन कल्याणकारी योजनाओं… pic.twitter.com/aHxAYtlwwY
पढ़ें : बजट पूर्व संवाद: सीएम ने किया कर्मचारी संगठनों से प्री बजट संवाद, कर्मचारियों ने ये दिए सुझाव
बैठक में भाजपा प्रत्याशियों ने अपने-अपने क्षेत्र से जुड़े कामों के बारे में जानकारी दी. इसके साथ ही बैठक में कुछ भाजपा प्रत्याशी रहे नेताओं ने इस बात पर भी कहा कि क्षेत्र में उनसे ज्यादा दूसरी पार्टी के जीते हुए विधायकों की बात को तवज्जो दी जाती है. इतना ही नहीं, कुछ जगह पर अधिकारियों की ओर से सुनवाई नहीं होने की शिकायत भी दी गई. इस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारे हारे हुए प्रत्याशी भी विधायक के समान हैं. क्षेत्र में लगातार सभी को काम करते रहना है.
उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए सभी को मिलकर काम करना होगा. 2047 तक विकसित राजस्थान की दिशा में सरकार काम कर रही है, उसमें सभी का सहयोग जरूरी है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भाजपा प्रत्याशियों के क्षेत्र की समस्याओं और उनके कामकाज को लेकर हर 3 महीने में उनके साथ बैठक करेंगे, ताकि विधायकों के साथ-साथ हारे हुए प्रत्याशी भी सरकार से सीधे संवाद में रहें.