उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पदभार ग्रहण करते ही डीएम सविन बंसल ने गिनाई प्राथमिकता, ट्रैफिक और पार्किंग पर बनेगा प्लान - Dehradun DM Savin Bansal

Dehradun DM Savin Bansal देहरादून के नवनियुक्त डीएम सविन बंसल ने कार्यभार संभाल लिया है. साथ ही अपनी प्राथमिकता भी गिनाई है. उन्होंने भ्रष्टाचार और अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्य किया जाएगा

Dehradun DM Savin Bansal
पदभार ग्रहण करते ही डीएम सविन बंसल ने गिनाई प्राथमिकता (PHOTO-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 5, 2024, 7:30 PM IST

पदभार ग्रहण करते ही डीएम सविन बंसल ने गिनाई प्राथमिकता (VIDEO-ETV Bharat)

देहरादूनःनवनियुक्त जिलाधिकारी सविन बंसल ने आज जिलाधिकारी देहरादून का पदभार ग्रहण किया. जिलाधिकारी ने कोषागार डबल लॉक का चार्ज लिया. इसके बाद जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट संयुक्त कार्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उसके बाद जिलाधिकारी ने मीडिया से रूबरू होकर अपनी प्राथमिकता बताई.

2009 बैच के आईएएस अधिकारी सविन बंसल ने गुरुवार को देहरादून जिलाधिकारी का पद ग्रहण किया. नयनियुक्त जिलाधिकारी ने मीडिया से रूबरू होकर अपनी प्राथमिकताएं गिनाई. उन्होंने म्युनिसिपल की समस्याएं पहली प्राथमिकता बताई है. साथ ही यातायात, लैंड डिस्प्यूट, क्राइम, सरकार के योजनाएं को लेकर जागरूक करने का काम किया जाएगा और जनता की समस्याओं को लेकर जनसंवाद यथावत चलता रहेगा. साथ ही जनता की साथ संवाद कर जल्द से जल्द समस्या का समाधान निकालने की कोशिश की जाएंगी.

नवनियुक्त जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि लैंड फ्रॉड के मामलों को गंभीरता से लिया जाएगा और इसमें भूमि धोखाधड़ी में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. लोकसेवक के रूप उनका प्रयास रहेगा कि जनसामान्य की समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए. केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक के व्यक्ति तक समयबद्ध पहुंचे. साथ ही भ्रष्टाचार और अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्य किया जाएगा. इसके लिए संबंधित विभागों के सहयोग से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने बताया कि जनसंवाद के माध्यमों को और बेहतर बनाया जाएगा. विशेषकर जनता दरबार को और अधिक बेहतर बनाने का प्रयास रहेगा. तहसील दिवस और शिविर के माध्यम से जनमानस की समस्याओं को मौके पर निस्तारण करने का प्रयास रहेगा. जिलाधिकारी ने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था, पार्किंग, ड्रनेज कार्य को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में आईएएस और पीसीएस अफसरों के बंपर तबादले, देहरादून समेत कई जिलों के डीएम बदले, देखें पूरी लिस्ट

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में इन IAS अफसरों का बढ़ा रुतबा, धामी सरकार ने दिया अच्छे काम का इनाम! जानें तबादलों का पूरा गणित

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में हुए तबादले में इस बार कुछ अलग, जानें दीपक रावत की भूमिका, इन ऑफिसर्स को पहली बार में ही मिली बड़ी भूमिका

ABOUT THE AUTHOR

...view details