देहरादूनःनवनियुक्त जिलाधिकारी सविन बंसल ने आज जिलाधिकारी देहरादून का पदभार ग्रहण किया. जिलाधिकारी ने कोषागार डबल लॉक का चार्ज लिया. इसके बाद जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट संयुक्त कार्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उसके बाद जिलाधिकारी ने मीडिया से रूबरू होकर अपनी प्राथमिकता बताई.
2009 बैच के आईएएस अधिकारी सविन बंसल ने गुरुवार को देहरादून जिलाधिकारी का पद ग्रहण किया. नयनियुक्त जिलाधिकारी ने मीडिया से रूबरू होकर अपनी प्राथमिकताएं गिनाई. उन्होंने म्युनिसिपल की समस्याएं पहली प्राथमिकता बताई है. साथ ही यातायात, लैंड डिस्प्यूट, क्राइम, सरकार के योजनाएं को लेकर जागरूक करने का काम किया जाएगा और जनता की समस्याओं को लेकर जनसंवाद यथावत चलता रहेगा. साथ ही जनता की साथ संवाद कर जल्द से जल्द समस्या का समाधान निकालने की कोशिश की जाएंगी.
नवनियुक्त जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि लैंड फ्रॉड के मामलों को गंभीरता से लिया जाएगा और इसमें भूमि धोखाधड़ी में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. लोकसेवक के रूप उनका प्रयास रहेगा कि जनसामान्य की समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए. केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक के व्यक्ति तक समयबद्ध पहुंचे. साथ ही भ्रष्टाचार और अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्य किया जाएगा. इसके लिए संबंधित विभागों के सहयोग से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.