छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

24 दिन की बच्ची पहुंची कुएं के पास, मर्डर मिस्ट्री सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश - Newborn girl body found in well - NEWBORN GIRL BODY FOUND IN WELL

24 दिन की नवजात बच्ची का शव कुएं से मिला है. बच्ची बीते दिनों अपने घर से सोते समय अचानक गायब हो गई थी. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस लगातार बच्ची की तलाश में जुटी थी. मंगलवार की सुबह बच्ची का शव कुएं से बरामद हुआ. बच्ची को कुएं तक कौन लेकर गया पुलिस अब इसका पता लगाने में जुटी है.

GIRL BODY FOUND IN WELL
मर्डर मिस्ट्री ने उड़ाए पुलिस के होश (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 2, 2024, 7:15 PM IST

बिलासपुर:मस्तूरी थाना इलाके के किरारी गांव से बच्ची का शव कुएं से बरामद हुआ है. मृत बच्ची महज 24 दिन की थी. बच्ची के परिजन और पुलिस दोनों बच्ची को रविवार की रात से खोज रहे थे. परिजनों के मुताबिक रात को सोते वक्त बच्ची रात करीब 2 बजे बिस्तर से गायब हो गई. परिजनों की नजर जैसे ही खाली बिस्तर पर पड़ी घर में कोहराम मच गया. पहले तो परिजनों ने घर में बच्ची को खोजा. बच्ची जब नहीं मिली तब पुलिस को खबर दी गई. पुलिस ने पूरे घर और गांव के आस पास के इलाके को छान मारा. बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला.

मर्डर मिस्ट्री ने उड़ाए पुलिस के होश (ETV Bharat)

कुएं से मिला लापता बच्ची का शव:बच्ची के परिजनों का कहना है कि बच्ची किसी भी हालत में बाहर नहीं जा सकती है. बच्ची छोटी है और घर के दोनों दरवाजे अंदर से बंद थे. कोई बाहर से भीतर नहीं आ सकता है. बच्ची की खोजबीन के दौरान खबर मिली की गांव के ही एक कुएं में बच्ची की लाश पड़ी है. पुलिस और परिजन दोनों मौके पर पहुंचे. परिजनों ने बच्ची की पहचान अपनी बेटी के रुप में की.

''गायब नवजात बच्ची की डेड बॉडी कुएं से मिली है. बच्ची कुएं तक पहुंच नहीं सकती है उसे कौन कुएं तक ले गया ये पता किया जा रहा है. जिस कुएं से लाश मिली है वो कुंआ फरियादी के घर से पास ही है. जांच जल्द पूरी होगी और आरोपी जो भी होगा पकड़ा जाएगा''. - अवनीश पासवान, थाना प्रभारी, मस्तूरी

गांव में पसरा मातम: बच्ची का शव कुएं से बरामद होने के बाद गांव में गम का माहौल है. गांव के लोगों के बीच चर्चा है कि इतनी छोटी बच्ची से आखिर किसकी क्या दुश्मनी हो सकती है. पुलिस हत्यारों तक पहुंचने के लिए परिजनों और घर के आस पास रहने वाले लोगों से भी पूछताछ कर रही है.

गौरेला पेंड्रा मरवाही में युवती की हत्या का सीन रिक्रिएट, पूर्व प्रेमी ने बताया कैसे किया मर्डर - MURDER IN GAURELA
दुर्ग के दादी पोती मर्डर केस में पूछताछ के बाद भी पुलिस के हाथ खाली, अब होगा नार्को टेस्ट
गौरेला पेंड्रा मरवाही में जादू टोने के शक में बुजुर्ग महिला का मर्डर, ऐसे धरे गए आरोपी - Blind murder mystery solved in GPM

ABOUT THE AUTHOR

...view details