बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजगीर स्टेशन यार्ड में श्रमजीवी ट्रेन के शौचालय में मिला नवजात का शव, नहीं हो सकी पहचान - ईटीवी भारत न्यूज

बिहार के नालंदा में राजगीर स्टेशन यार्ड में खड़ी 12392 श्रमजीवी ट्रेन के शौचालय से नवजात का शव मिला है. शव मिलने के बाद रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 23, 2024, 3:45 PM IST

नालंदा : बिहार के नालंदा में इनदिनों लावारिश हालात में नवजात शिशुओं के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कभी सड़क किनारे, तो कभी किसी सुनसान जगह पर, तो कभी ट्रेन के शौचालय में नवजात के शव मिल रहे हैं. ताजा मामला राजगीर स्टेशन का है. यहां स्टेशन यार्ड पर खड़ी श्रमजीवी ट्रेन की बोगी के शौचालय में एक नवजात शिशु का शव मिला है.

ट्रेन में नवजात का शव मिलने से हड़कंप : ट्रेन में बच्चे का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. दरअसल, ट्रेन की सफाई कर रहे कर्मी जब शौचालय साफ करने निकले, तो वे यह देखकर हैरान रह गए. इसके बाद नवजात का शव मिलने की सूचना सफाईकर्मी ने दूसरे रेलकर्मी को दी. इसके बाद रेल पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है. इससे पहले कुछ माह पहले भी एक अज्ञात लड़की का शव श्रमजीवी ट्रेन के शौचालय से मिली थी. उसकी पहचान नहीं हो पाई थी.

"शौचालय की शीट पर एक नवजात का शव नीचे ही पड़ा हुआ था. हमको राजगीर स्टेशन मास्टर ने कहा है कि जाओ जाकर पोस्टमार्टम कराकर आओ. कोई इस बच्चे के शव को श्रमजीवी एक्सप्रेस में ही छोड़कर भाग गया था."- स्वीपर

कुछ दिन पहले भी सड़क किनारे मिला था बच्चा : इसके बाद प्रशासनिक तौर पर शव को डिस्पोज कर दिया गया था. वहीं, कल दोपहर को सरमेरा थाना क्षेत्र के मलामा बीघा गांव के पास सड़क किनारे भी एक नवजात मिला था. उसे स्थानीय लोगों की मदद से 112 को सूचित किया. इसके बाद सरमेरा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान बेहतर स्वास्थ को देखते हुए पुलिस ने लालन पालन के लिए बाल कल्याण समिति को सौंप दिया. फिलहाल स्थानीय पुलिस मामले की जांच का हवाला दे रही है.

ये भी पढ़ें : औरंगाबाद में नवजात को झाड़ी में फेंककर भाग रही महिला पकड़ायी, पूछताछ में खोला राज

ABOUT THE AUTHOR

...view details