नालंदा : बिहार के नालंदा में इनदिनों लावारिश हालात में नवजात शिशुओं के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कभी सड़क किनारे, तो कभी किसी सुनसान जगह पर, तो कभी ट्रेन के शौचालय में नवजात के शव मिल रहे हैं. ताजा मामला राजगीर स्टेशन का है. यहां स्टेशन यार्ड पर खड़ी श्रमजीवी ट्रेन की बोगी के शौचालय में एक नवजात शिशु का शव मिला है.
ट्रेन में नवजात का शव मिलने से हड़कंप : ट्रेन में बच्चे का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. दरअसल, ट्रेन की सफाई कर रहे कर्मी जब शौचालय साफ करने निकले, तो वे यह देखकर हैरान रह गए. इसके बाद नवजात का शव मिलने की सूचना सफाईकर्मी ने दूसरे रेलकर्मी को दी. इसके बाद रेल पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है. इससे पहले कुछ माह पहले भी एक अज्ञात लड़की का शव श्रमजीवी ट्रेन के शौचालय से मिली थी. उसकी पहचान नहीं हो पाई थी.