छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा में एक दिन की नवजात बच्ची को झाड़ियों में फेंका, पुलिस ने बचाई जान

कवर्धा में एक दिन की नवजात बच्ची झाड़ियों में मिली है. किसी ने उसे फेंक दिया था. बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

NEWBORN BABY GIRL FOUND
कवर्धा में बच्ची का रेस्क्यू (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 2, 2024, 9:01 PM IST

कवर्धा: कवर्धा में एक दिन की नवजात बच्ची को झाड़ियों में फेंकने की घटना सामने आई है. बच्ची की आवाज सुनकर गांव वाले झाड़ियों के पास पहुंचे और देखा तो दंग रह गए. बच्ची झाड़ियों के बीच रो रही थी. इस दौरान पुलिस को सूचना दी गई और कवर्धा पुलिस ने मानवता दिखाई. बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने इस नवजात का इलाज किया. अभी बच्ची की हालत ठीक है.

बच्ची चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के हवाले: पुलिस ने बच्ची का इलाज कराया. बच्ची अभी आईसीयू में भर्ती है. उसके बाद उसे कवर्धा चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के हवाले कर दिया. अभी यही विभाग नवजात बच्ची की निगरानी अस्पताल में कर रहा है. यह पूरी घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है. करीब शाम पांच बजे लोगों ने बच्ची की रोने की आवाज सुनी उसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. तत्काल पुलिस हरकत में आई और समय रहते बच्ची का इलाज कराया. शाम का वक्त हो रहा था. ठंडी का मौसम भी आ चुका है. ऐसे में बच्ची की हालत और खराब हो सकती थी.

शनिवार शाम लगभग 5 बजे डायल 112 की पुलिस टीम को सूचना मिली. यहां के भीमपुरी गांव में अज्ञात व्यक्ति द्वारा झाड़ियों में एक बच्ची को फेंक दिया गया है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची का रेस्क्यू किया गया. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बच्ची को फेंकने वाले माता-पिता की तलाश की जा रही है: कृष्णा चंद्राकर, डीएसपी

इस घटना ने एक बार फिर यह साबित किया है कि आज के दौर में मानवता किस कदर मर चुकी है. कैसे कोई अपने बच्चे या बच्ची को इस तरह झाड़ियों और जंगल में फेंक सकता है.

बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री का छत्तीसगढ़ दौरा, कवर्धा में लगाएंगे भव्य दरबार

गोवर्धन पूजा में सीएम विष्णुदेव साय ने जीता दिल, गौ सेवकों को हाथों से खिलाया प्रसाद

कवर्धा में इंटरस्टेट गांजा तस्करों पर कार्रवाई, खुफिया चैंबर के जरिए हो रही थी तस्करी

ABOUT THE AUTHOR

...view details