बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में नवजात शिशु का नाले से शव बरामद, मानवता का परिचय देते हुए सफाईकर्मी ने दफनाया - Dead Body Found In Nalanda - DEAD BODY FOUND IN NALANDA

Body Recovered From Drain: नालंदा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नवजात बच्ची का शव नाले से बरामद किया गया है. शव को नाले से बाहर निकालकर सफाईकर्मी ने मानवता का परिचय देते हुए इसे दफना दिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Dead Body Found In Nalanda
नालंदा में नवजात का शव बरामद (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 5, 2024, 1:51 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जिसने मां की ममता को कलंकित कर दिया है. यहां नाले से एक नवजात शिशु का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही इलाके के सैकड़ों लोगों की भीड़ नवजात को देखने उमड़ पड़ी. मामला सिलाव थाना क्षेत्र के सिलाव डीह पोखर के पास के नाले का है.

सफाईकर्मी को मिला शव: बता दें कि नाले की सफाई के दौरान यहां से नवजात शिशु का शव मिला है. सिलाव नगर पंचायत के सफाई कर्मी नाले की सफाई कर रहे तभी उन्हें कुछ ऐसा दिखा, जिसे देखकर वो हैरान हो गए. सफाईकर्मी ने जब उस चीज को नाले से बाहर निकाल कर देखा तो वो एक नवजात का शव था. स्थानीय लोगों की मानें तो सिलाव बाजार और उसके आसपास इलाके में कई निजी क्लीनिक संचालित कि जा रहे हैं. जिससे भ्रूणहत्या धड़ल्ले से हो रही है और ये कोई पहला मामला नहीं है.

लगातार बढ़ रहे भ्रूण हत्या के मामले: वहीं स्थानीय लोगों का ये भी कहना है कि इस तरह से नवजात शिशु का शव आए दिन जहां-तहां फेंका मिलता है. बावजूद इसके इस ओर जिम्मेदार अधिकारी भी ध्यान नहीं देते हैं, जिससे भ्रूण हत्या बढ़ रही है. समय रहते प्रशासन को कोई ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है. हालांकि सफाई कर्मी ने मानवता का परिचय देते हुए नावजात शिशु के शव को दफना दिया है. स्थानीय लोगों की मांग है कि प्रशासन को चाहिए कि शव का पोस्टमार्टम करा दोषियों को चिंहित कर कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details