कवर्धा: नए साल की शुरुआत हो चुकी है. इस खास मौके को और भी खास बनाने दूर-दूर से लोग अपने परिवार ,दोस्तों के साथ कबीरधाम जिले की सबसे उंचा स्थान सरोधादादर में एंजॉय करने पहुंचे. पूरे जोश के साथ नए वर्ष का स्वागत किया. रातभर लोग झूमते नजर आए. जिससे सरोधादादर में रौनक बनी हुई है. पर्यटक नए साल की खुशियां चिल्फी घाटी और सरोधादादर की खुबसूरत वादियों के बीच मनाए और खूब एंजॉय किया.
प्राकृतिक धरोहरों से परिपूर्ण है कवर्धा :सरोधादादर कबीरधाम जिले के सबसे ऊंची मैकल पर्वत श्रंखला की तट पर स्थित है. यहां से ऊंची-ऊंची पहाड़ भी बौनी नजर आती है.चिल्फी घाटी की टेढ़ी-मेढ़ी रास्तों से होकर गुजरता रोड़ और शिमला का एहसास कराने वाला ठंड लोगों का दिल मोह लेता है.सूर्य उदय का नजारा पर्यटकों को नई ऊर्जा देता है. इस खूबसूरत नजारे का आंनद लेने हर साल पर्यटक नया साल मनाने यहां आते हैं.खूबसूरत वादियों का आंनद लेते हैं.
कबीरधाम जिले में अनेक पर्यटन स्थल प्राचीन मंदिर, किला, पहाड़, झरना, घाटी जैसे स्थान हैं. इसलिए दूर-दूर से लोग नया साल या छुट्टी मनाने कबीरधाम जिला आते हैं. शासन प्रशासन यदि इन पर्यटक स्थलों में सुविधा उपलब्ध कराती तो छत्तीसगढ़ का कवर्धा सबसे खूबसूरत और ज्यादा पर्यटक स्थल वाला शहर बन सकता है.