दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में नए साल के जश्न पर ट्रैफिक एडवाइजरी, 30 से ज्यादा रास्तों पर रहेगा डायवर्जन - NEW YEAR 2025

नए साल की पूर्व संध्या पर नोएडा में ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा. घर से बाहर निकले से पहले देख ले ट्रैफिक डायवर्जन

नोएडा में नए साल के लिए रास्तों पर होगा डायवर्जन
नोएडा में नए साल के लिए रास्तों पर होगा डायवर्जन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 31, 2024, 7:49 PM IST

Updated : Dec 31, 2024, 9:24 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्ध नगर में नए साल की पूर्व संध्या को लेकर पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने और मॉनिटरिंग करने के लिए लिहाज से शहर को 3 सुपर जोन, 10 जोन और 27 सेक्टर और 119 सब सेक्टर में बांटा गया है. तीनों जोन के डीसीपी के नेतृत्व में उपलब्ध पुलिस बल की ऑडिटिंग करते हुए गौतमबुद्ध नगर के नोएडा, सेन्ट्रल नोएडा, ग्रेटर नोएडा जोन में 8 डीसीपी, 5 एडीसीपी, 15 एसीपी, 75 एसएचओ और निरीक्षक, 750 उपनिरीक्षक, 117 महिला उपनिरीक्षक, 1470 हैड कास्टेबल, 473 पुलिस कर्मियों की दिन और रात्रि में डयूटी लगाई गई है. स्थिति और परिस्थिति को देखते हुए दो दिनों की लिए बीएनएस की धारा 163 (144) भी लागू की गई है, जिसका उल्लंघन किए जाने पर पुलिस सख्त कार्रवाई भी करेगी. न्यू ईयर पर नोएडा में तकरीबन 30 से अधिक स्थानों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा.

नए साल की पूर्व संध्या पर मॉल आदि से जुड़े मार्गों पर भीड़ बढ़ने पर रूट डायवर्जन होगा. मंगलवार देर रात तक रूट डायवर्जन प्लान लागू रहेगा. इस दौरान लोगों को रूट देखकर ही निकलना चाहिए, जिससे उन्हें असुविधा का सामना न करना पड़े.

सेक्टर-18, नोएडा

  • नववर्ष के उपलक्ष्य में आने वाले वाहन चालक अपना वाहन सेक्टर-18 मल्टीलेवल पार्किंग में पार्क कर सकेंगे.
  • अट्टापीर चौक से होकर आने वाले वाहन एचडीएफसी बैंक कट से मल्टीलेवल पार्किंग में जा सकेंगे.
  • नर्सरी तिराहा से अट्टा चौक मेट्रो स्टेशन सैक्टर-18 की ओर व मेट्रो स्टेशन सेक्टर-18 से अट्टापीर की ओर जाने वाले मार्ग को नो-पार्किंग क्षेत्र बनाया गया है, नो-पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ा करने पर ई-चालान की कार्रवाई की जाएगी.
  • गुरुद्वारा सेक्टर-18 के आगे एफओबी से पहले और बाद में सेक्टर 18 में जाने वाले दोनों कटों को बंद किया जाएगा.
  • मेट्रों सेक्टर-18 के नीचे से सेक्टर-18 की ओर जाने वाले मार्ग को बंद किया जाएगा. इस कट से सेक्टर-18 से निकलने वाले वाहनों के लिए ही खोला जाएगा.
  • सेक्टर-18 मोजेक होटल के दोनों ओर बने कटों को बंद रखा जाएगा. इन कटों को सेक्टर-18 से निकलने वाले वाहनों के लिए ही खोला जाएगा.
  • रेडिसन तिराहा से मल्टीलेवल पार्किंग की ओर वाहन जा सकेंगे, वाहन चालक मल्टीलेवल पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर गन्तव्य को जा सकेंगे.
  • आवश्यकता पडने पर सेक्टर-17,18 नलकूप तिराहा से नर्सरी तिराहा की ओर मार्ग बंद किया जाएगा.
  • एचडीएफसी बैंक के निकट कबाब फैक्ट्री से मल्टीलेवल पार्किंग में वाहन जा सकेंगे. सोमदत्त टावर से टॉयस ख्जाना चौराहा निकट हल्दीराम चौराहे से चाईना कट की ओर कोई वाहन नहीं जाने दिया जाएगा.
  • सेक्टर-18 बिजलीघर तिराहा से सेक्टर-18 की ओर कोई वाहन नहीं जाने दिया जाएगा. इस मार्ग को केवल सेक्टर-18 से बाहर निकलने वाले वाहनों के लिए ही खोला जाएगा.
  • नशे आदि का सेवन कर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध ब्रेथ एनालाईजर से नियमानुसार प्रवर्तन कार्रवाई की जाएगी.

जीआईपी और गार्डन गेलरिया

  • सेक्टर-37 की ओर से आकर जीआईपी और गार्डन गलेरिया मॉल के अन्दर बनी पार्किंग में वाहन खडा करके जा सकेंगे.
  • जीआईपी और गार्डन गलेरिया मॉल के सामने नो-पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ा करने पर ई- चालान, प्रवर्तन आदि की कार्रवाई की जाएगी.

स्काई वन और स्टर्लिंग मॉल

  • वाहन चालक निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहन खड़ा कर सकेंगे.
  • स्काई वन व स्टर्लिंग मॉल के सामने यातायात की अधिकता होने पर हाजीपुर चौक व लोटस ब्लू वर्ड तिराहा से यातायात का डायवर्जन किया जाएगा.
  • स्काई वन व स्टर्लिंग मॉल के सामने नो-पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ा करने पर ई- चालान की कार्रवाई की जाएगी.
  • एडवान्ट नेविस बिजनेस पार्क के सामने नो-पार्किंग क्षेत्र में वाहन खडा करने पर ई- चालान आदि की कार्रवाई की जाएगी.
  • वाहन चालक किसान चौक के आस-पास स्थित मॉल के अन्दर पार्किंग में वाहन पार्क कर जा सकेंगे.

किसान चौक (गौरसिटी मॉल चौक)

  • नोएडा से किसान चौक होते हुए गाजियाबाद जाने वाला यातायात माडल टाउन या छिजारसी मार्ग का प्रयोग कर गन्तव्य को जा सकेगे.
  • नोएडा से किसान चौक ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाला यातायात पर्थला गोल चक्कर से दाहिने होकर सोरखा बिसरख हनुमान मंदिर की ओर होते हुए गन्तव्य को जा सकेगे.
  • तिलपता से किसान चौक की ओर जाने वाला यातायात, डी पार्क चौकी से चौगानपुर गौल चक्कर होते हुए गन्तव्य को जा सकेगा.

गाजियाबाद से नोएडा की ओर आने वाला यातायात शाहबेरी व ताज हाईवे की ओर से न होकर छिजारसी या माडल टाउन सेक्टर-62 से होकर गन्तव्य को जा सकेगा.

जगतफार्म

  • जगतफार्म मार्किट में आने वाले वाहन चालक निर्धारित पार्किंग में वाहन खडा कर जा सकेंगे.

परीचौक व आस-पास

  • वाहन चालक परीचौक के आस-पास स्थित अंसल/वेनिस मॉल के अन्दर पार्किंग में वाहन पार्क कर जा सकेंगे.
  • अंसल मॉल में आने वाले वाहन चालक सर्विस रोड का प्रयोग करते हुए जा सकेंगे.
  • परीचौक पर यातायात दबाव अधिक होने पर अल्फा गोलचक्कर एवं पी-03 गोलचक्कर से यातायात डायवर्ट किया जायेगा.

घर, फार्म हाउस पर शराब पार्टी के लिए लेना होगा लाइसेंस

नए साल के जश्न के दौरान बिना लाइसेंस घर या फिर फार्म हाउस आदि में शराब परोसने पर कार्रवाई हो सकती है. गौतम बुद्ध नगर के जिला आबकारी अधिकारी सुबोध श्रीवास्तव के मुताबिक नए साल पर यदि घर पर पार्टी का आयोजन कर रहे हैं और उसमें शराब परोसी जानी है तो उसके लिए एक दिन का लाइसेंस ले सकते हैं. लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. लाइसेंस को दो कैटेगरी में बांटा गया है. कमर्शियल और प्राइवेट. प्राइवेट कार्यक्रम के लिए लाइसेंस की फीस ₹4000 और कमर्शियल आयोजनों के लिए लाइसेंस की फीस ₹11000 है. आबकारी विभाग से बिना लाइसेंस प्राप्त की शराब पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Dec 31, 2024, 9:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details