देवघर:जिला की चिकित्सीय व्यवस्था को मजबूत करने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में देवघर सदर अस्पताल में एक बेहतर पहल की शुरुआत की गई है. जिसके तहत आयुष्मान भारत कार्ड से इलाज करवाने वाले मरीजों के लिए एक विशेष वार्ड बनाया जा रहा है.
इस नई व्यवस्था को लेकर जिला के नोडल पदाधिकारी डॉ. शरद कुमार बताते हैं कि इस व्यवस्था के तहत आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत इलाज करवाने वाले मरीजों के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. देवघर सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी के आने के बाद इस व्यवस्था की शुरुआत की जा रही है. आयुष्मान भारत योजना के तहत आने वाले मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए एक विशेष वार्ड बनाया जा रहा है. जिससे मरीजों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
वहीं सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी ने बताया कि देवघर के सदर अस्पताल में आयुष्मान मरीजों के रजिस्ट्रेशन को भी ऑनलाइन किया जा रहा है. साथ ही आने वाले समय में सारी व्यवस्था को ऑनलाइन करने का प्रयास किया जा रहा है. जिससे मरीजों को घंटों लाइन में नहीं खड़ा रहना पड़े.
बता दें कि देवघर सदर अस्पताल में ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र के मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं. ऐसे मरीज आर्थिक रूप से कमजोर और लाचार होते हैं. इसलिए आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज करवाने वाले मरीजों की संख्या सदर अस्पताल में ज्यादा होती है. ऐसे में अस्पताल प्रबंधन के द्वारा की गई यह नई पहल कहीं न कहीं गरीब और लाचार मरीजों के लिए लाभदायक साबित होगा.