कोटा और चित्तौड़गढ़ में नए एसपी ने संभाली कमान. कोटा/चित्तौड़गढ.शहर की नई एसपी के तौर पर डॉ. अमृता दुहन ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है. ऑफिस ज्वाइन करने के बाद एसपी ने कहा कि वह कोटा की समस्याओं को समझती हैं, क्योंकि प्रोबेशन पीरियड में यहां पर रही हैं. डीएसपी के तौर पर भी अमृता दुहन कोटा में रह चुकी हैं.
डॉ. अमृता दुहन ने कहा कि कोचिंग स्टूडेंट की समस्याओं पर उनका फोकस रहेगा. सभी विभाग अपने-अपने स्तर पर अच्छा काम कर रहे हैं. पुलिस विभाग भी मजबूती से काम करेगा. उन्होंने कहा कि देश भर से यहां पर बच्चे पढ़नें आते हैं. अगर उन बच्चों के साथ कोई भी हादसा होता है, तो पूरे देशभर में मैसेज जाता है और बच्चों से जुड़ी समस्या होने के चलते दिल को भी छू जाता है. अमृता दुहन ने कहा कि "मैं खुद भी एमबीबीएस कर चुकी हूं. परीक्षा की तैयारी के दौरान होने वाले तनाव से भी अच्छी तरह से वाकिफ हूं. उसके अलावा वर्तमान में भी समस्याओं को समझती हूं." उन्होंने कहा कि हॉस्टल, कोचिंग, प्रशासन और समाजसेवियों के साथ मिलकर एक अच्छी टीम बनाकर काम करेंगे और इसके पॉजिटिव रिजल्ट लेकर आएंगे.
इसे भी पढ़ें-खुलेआम मंडी में प्रतिबंधित मांस बेचने का खुलासा, पूरा थाना लाइन हाजिर, 4 पुलिस कर्मी सस्पेंड
रचित और पीयूष के सर्चिंग अभियान को करेंगे तेज :कोटा से लापता चल रहे दो बच्चों के सर्चिंग अभियान पर अमृता दुहन ने कहा कि वह इसमें तेजी लेकर आएंगी. इस मामले को लेकर जवाहर नगर थाने के पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग भी करेंगी. उनका कहना है कि बच्चों में तनाव कैसे कम किया जा सके, इसको लेकर भी काम किया जाएगा. बच्चों की सामान्य समस्याओं को भी दूर किया जाएगा.
चित्तौड़गढ़ में नए एसपी ने संभाली कमान. चित्तौड़गढ़ में एसपी सुधीर जोशी ने संभाला कार्यभार : जिले के नए पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने भी सोमवार को कार्यभार संभाला. एसपी ने अपनी प्राथमिकताओं और अपराध नियंत्रण के बारे में चर्चा की. सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय व राज्य सरकार की प्राथमिकताओं के निर्देशों की पालना की जाएगी. वर्तमान में कानून व्यवस्था व अपराध नियंत्रण प्राथमिकताएं हैं.
एसपी जोशी ने कहा कि चित्तौड़गढ़ जिला अफीम बहुल क्षेत्र है. पड़ोसी प्रतापगढ़ और नीमच मंदसौर आदि चित्तौड़गढ़ की सीमा से जुड़े हैं. मादक पदार्थ तस्करी के संगठित अपराध को कंट्रोल करने की भरसक कोशिश की जाएगी. साइबर अपराध के मसले पर उन्होंने कहा कि इस मामले में दो स्तर पर कार्रवाई होगी. लोगों को पुलिस की ओर से जागरूक किया जाएगा, यदि कोई साइबर अपराध का शिकार होता है तो ऐसे मामलों में तत्परता से करवाई प्राथमिकता होगी.
अच्छी पुलिसिंग करने का प्रयास : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि शांति से चुनाव कराने के तमाम प्रबंध किए जाएंगे. अंतरराज्यीय अवैध हथियार और मादक पदार्थों की तस्करी रोकने का प्रयास किया जाएगा. अवैध हथियार सप्लायर पर विशेष निगरानी रखते हुए कार्रवाई की जाएगी. जिले की जनता हमेशा से ही पुलिस की सहयोगी रही है. जनता से आगे भी सहयोग की अपेक्षा रखते हुए एक अच्छी पुलिसिंग करने का प्रयास करेंगे. बता दें कि सुधीर जोशी वर्ष 2018 में चित्तौड़गढ़ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर रह चुके हैं. वर्ष 2021 में भारतीय पुलिस सेवा में पदोन्नत होकर सुधीर जोशी डूंगरपुर और राजसमन्द जिले की कमान पुलिस अधीक्षक के रूप में संभाल चुके हैं. उन्होंने चित्तौड़गढ़ जिले में ही राजस्थान पुलिस सेवा के प्रशिक्षु के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त किया था.
इसे भी पढ़ें-मुख्यमंत्री पर टिप्पणी पर एसपी ने थाना अधिकारी को किया सस्पेंड
राजसमंद एसपी ने संभाला कार्यभार : आईपीएस मनीष त्रिपाठी ने सोमवार सुबह राजसमंद जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी का पदभार ग्रहण किया. एसपी त्रिपाठी ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश व मंशानुरुप आमजन की त्वरित सुनवाई करने, पुलिस अधिकारियों की टीम के माध्यम से जिले में अपराध नियंत्रित करने के खास प्रयास रहेंगे. साथ ही सामाजिक सरोकार के काम भी प्राथमिकता में रहेंगे. यह प्रयास रहेगा कि हर दिन एक नवाचार करें. आईपीएस मनीष त्रिपाठी कार्यभार ग्रहण करने से पहले सुबह नाथद्वारा पहुंचे और श्रीनाथजी के दर्शन किए.
जैसलमेर में भी एसपी ने संभाला कार्यभार : तबादलों के बाद सीमावर्ती जिले जैसलमेर में आईपीएस सुधीर चौधरी को नए पुलिस कप्तान के रूप में तैनात किया है. जैसलमेर एसपी के तौर पर सुधीर चौधरी ने शाम को अपना पदभार ग्रहण किया. इस अवसर जैसलमेर पुलिस की पूरी टीम ने नए पुलिस कप्तान का स्वागत किया. पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया की नए एसपी के रूप में वे जिले की कानून व्यवस्था को लेकर प्रतिबद्ध रहेंगे. उन्होंने कहा कि थानों में फरियादियों की सुनवाई समय पर और सही तरीके से हो इसके लिए विशेष प्रयास किया जाएगा. एसपी ने कहा कि जैसलमेर बेहद खूबसूरत शहर है. यहां घूमने आने वाले सैलानियों की सुरक्षा के लिए पुलिस विशेष प्रयास करेगी, ताकि जैसलमेर से साफ छवि लेकर जा सकें.