गया:बिहार के यात्रियों को यात्रा करने में आसानी हो इसके लिए गया से लेकर डालटेनगंज वाया बांके बाजार इमामगंज के लिए नईरेलवे लाइन बिछाई जाएगी. केंद्र सरकार ने इसके लिए 426 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग के केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने इमामगंज के गांधी मैदान में गरीब संकल्प सभा को संबोधित करते हुए यह अहम जानकारी दी है.
गया से डालटनगंज तक नई रेल लाइन: केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि बिहार और झारखंड को गया से डाल्टनगंज बांकेबाजार इमामगंज को जोड़ने वाली नई रेलवे लाइन की स्वीकृति केंद्र के द्वारा दे दी गई है. इस योजना के लिए 426 करोड़ रुपए की राशि की स्वीकृति हुई है. 426 करोड़ रुपए की राशि से नई रेलवे लाइन का निर्माण कराया जाएगा. इससे गया और झारखंड से बेहतर रेल संपर्क मिलेगा.
डाल्टेनगंज और सिमरिया में होगा विकास: उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से वंचित लाखों की आबादी अब रेल लाइन से जुड़ जाएगी. इस क्षेत्र के विकास को तीव्र गति मिलेगी. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि यह काफी पुरानी मांग लाखों लोगों की रही है. इस नई रेलवे लाइन के बनने से गया बांकेबाजार इमामगंज झारखंड का डाल्टेनगंज और सिमरिया जैसे महत्वपूर्ण शहर जुड़ेंगे.
"428 करोड़ की राशि से नई रेलवे लाइन योजना की मंजूरी मिली है. केंद्र ने इस योजना की मंजूरी दी है. जल्द ही काम प्रारंभ हो जाएगा. इस क्षेत्र के लोग काफी दिनों से इसकी मांग कर रहे थे. इमामगंज इलाके का विकास काफी तेजी से हो रहा है."-जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री