राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर रेल मंडल में 20 करोड़ रुपए की नई परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण, यहां जानें डिटेल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारतीय रेलवे में 85 हजार करोड़ रुपए से अधिक की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर राष्ट्र को समर्पित किया. इसमें अजमेर रेल मंडल की भी 20 करोड़ की लागत की परियोजनाएं शामिल हैं.

New projects worth Rs 20 crore inaugurated in Ajmer Railway Division
अजमेर रेल मंडल में 20 करोड़ रुपए लागत की मिली नई परियोजनाएं

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 12, 2024, 4:09 PM IST

अजमेर रेल मंडल में 20 करोड़ रुपए की नई परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण.

अजमेर.भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण के तहत मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजमेर मंडल की विभिन्न परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया. अजमेर रेल मंडल में कुल 20 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को पूरे देश में 85 हजार करोड़ रुपए से अधिक की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में अजमेर, भीलवाड़ा, नाथद्वारा, खेमली, भूपाल सागर, डूंगरपुर, मावली जंक्शन, मारवाड़ जंक्शन, आबू रोड और उदयपुर में कार्यक्रम आयोजित किए गए.

पढ़ें:आजादी के 76 साल बाद बदलेगा अजमेर बस स्टैंड का रूप, आधुनिक सुविधाओं से होगा सुसज्जित

इस मौके पर विधायक अनिता भदेल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के अर्थ तंत्र को बदलने वाले डेडिकेटेड फ्रंट कॉरिडोर के ऑपरेशनल स्टेशन की शुरुआत की है. यह पूरी तरह से डिजिटाइज्ड है. फुलेरा कुचामन,नावा में रेलवे ट्रेक का दोहरीकरण हुआ है. इसका लोकार्पण किया गया है. जोधपुर रेलवे कारखाने का आधुनिकीकरण किया गया है. एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के तहत 1500 रेलवे स्टेशनों पर योजना का लोकार्पण हुआ है. भदेल ने कहा कि कई वंदे भारत ट्रेन का विस्तारीकरण भी किया गया है. वंदे भारत ट्रेन जो दिल्ली तक जाया करती थी वह अब चंडीगढ़ तक जाएगी.

अजमेर रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में अजमेर नगर निगम के उप महापौर नीरज जैन समेत अन्य जनप्रतिनिधि की कार्यक्रम में उपस्थिति रहे. रेलवे के मुख्य परियोजना प्रबंधक गति शक्ति अनूप शर्मा और वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार महला समेत अन्य रेल अधिकारी कर्मचारी और आमजन उपस्थित थे. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य महला ने बताया कि एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के अंतर्गत स्टेशनों पर स्टाल आवंटन नाम मात्र के शुल्क पर किया जाता है. प्रारंभ में स्टाल 15 दिनों के लिए आवंटित की जाती है, जिसे बाद में बढ़ाया जा सकता है. स्टॉल और जगह रेलवे की ओर से उपलब्ध करवाई जाती है. आवंटन के लिए संबंधित स्टेशन अधीक्षक सेसंपर्क किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें:रेलवे भर्ती: तकनीशियन के 9 हजार 144 पदों के लिए निकली भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू

उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से राष्ट्र को समर्पित की गई कुल 1500 से अधिक एक स्टेशन एक उत्पाद स्लॉट में अजमेर मंडल के अजमेर में गुलाब जल, शरबत आदि और भीलवाड़ा स्टेशन पर आयुर्वेद चूर्ण और दवाइयां, उदयपुर स्टेशन पर दो स्टॉल हैंडीक्राफ्ट और लकड़ी के खिलौने की लगाई गई है. इसी प्रकार आबू रोड स्टेशन पर मार्बल उत्पाद, मारवाड़ जंक्शन स्टेशन पर हैंडीक्राफ्ट, टेक्सटाइल और कृषि उत्पाद, खामलीघाट स्टेशन पर कचोरी, फालना स्टेशन पर हाथ से बने नारियल फाइबर निर्मित उत्पाद, राणा प्रताप नगर पर लकड़ी के खिलौने की स्टॉल लगाई गई है. इसी प्रकार डूंगरपुर स्टेशन पर स्टोन आर्ट, हैंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट, रानी स्टेशन पर दही बड़े, सोजत रोड स्टेशन पर मेहंदी, सोमेसर, पिंडवाड़ा स्टेशन पर अचार, नसीराबाद स्टेशन पर चॉकलेट मिठाई की बिक्री स्वीकृत की गई है.

यह मिली परियोजनाएं:

1. गति शक्ति कार्गो टर्मिनल: चित्तौड़गढ़ जिले के भूपाल सागर में मैसेज विमल इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड और उदयपुर जिले के खेमली में उदयपुर सीमेंट वर्क्स लिमिटेड ( यूसीजीके )

2. गुड्स शेड:डूंगरपुर और नाथद्वारा

3. एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल( कुल 18 ) : डूंगरपुर, खामली घाट, अजमेर, विजयनगर, नसीराबाद, भीलवाड़ा, मावली जंक्शन, कपासन, फतहनगर, मारवाड़ जंक्शन, रानी फालना, सोजत रोड , सोमेसर, आबू रोड, पिंडवाड़ा, राणा प्रताप नगर और उदयपुर

4. अजमेर दिल्ली सराय रोहिल्ला वंदे भारत ट्रेन का चंडीगढ़ तक विस्तार हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details