अजमेर.भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण के तहत मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजमेर मंडल की विभिन्न परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया. अजमेर रेल मंडल में कुल 20 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को पूरे देश में 85 हजार करोड़ रुपए से अधिक की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में अजमेर, भीलवाड़ा, नाथद्वारा, खेमली, भूपाल सागर, डूंगरपुर, मावली जंक्शन, मारवाड़ जंक्शन, आबू रोड और उदयपुर में कार्यक्रम आयोजित किए गए.
पढ़ें:आजादी के 76 साल बाद बदलेगा अजमेर बस स्टैंड का रूप, आधुनिक सुविधाओं से होगा सुसज्जित
इस मौके पर विधायक अनिता भदेल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के अर्थ तंत्र को बदलने वाले डेडिकेटेड फ्रंट कॉरिडोर के ऑपरेशनल स्टेशन की शुरुआत की है. यह पूरी तरह से डिजिटाइज्ड है. फुलेरा कुचामन,नावा में रेलवे ट्रेक का दोहरीकरण हुआ है. इसका लोकार्पण किया गया है. जोधपुर रेलवे कारखाने का आधुनिकीकरण किया गया है. एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के तहत 1500 रेलवे स्टेशनों पर योजना का लोकार्पण हुआ है. भदेल ने कहा कि कई वंदे भारत ट्रेन का विस्तारीकरण भी किया गया है. वंदे भारत ट्रेन जो दिल्ली तक जाया करती थी वह अब चंडीगढ़ तक जाएगी.
अजमेर रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में अजमेर नगर निगम के उप महापौर नीरज जैन समेत अन्य जनप्रतिनिधि की कार्यक्रम में उपस्थिति रहे. रेलवे के मुख्य परियोजना प्रबंधक गति शक्ति अनूप शर्मा और वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार महला समेत अन्य रेल अधिकारी कर्मचारी और आमजन उपस्थित थे. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य महला ने बताया कि एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के अंतर्गत स्टेशनों पर स्टाल आवंटन नाम मात्र के शुल्क पर किया जाता है. प्रारंभ में स्टाल 15 दिनों के लिए आवंटित की जाती है, जिसे बाद में बढ़ाया जा सकता है. स्टॉल और जगह रेलवे की ओर से उपलब्ध करवाई जाती है. आवंटन के लिए संबंधित स्टेशन अधीक्षक सेसंपर्क किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें:रेलवे भर्ती: तकनीशियन के 9 हजार 144 पदों के लिए निकली भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू