राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पूर्ण विकसित भ्रूण को है जीवन का अधिकार, 11 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता को गर्भपात की अनुमति नहीं : हाईकोर्ट - abortion of fetus canceled

राजस्थान हाईकोर्ट ने दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग के 31 सप्ताह के भ्रूण का अबॉर्शन कराने की अनुमति देने से इनकार कर दिया. पीड़िता की डिलीवरी, बच्चे के लालन-पालन और आवश्यक देखभाल के संबंध में हाईकोर्ट ने विभिन्न विभागों को निर्देश दिए हैं.

Rape victim not allowed abortion
दुष्कर्म पीड़िता को गर्भपात की अनुमति नहीं

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 20, 2024, 7:44 AM IST

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने कहा है कि पूर्ण विकसित भ्रूण को भी दुनिया में प्रवेश करने और स्वस्थ जीवन जीने का अधिकार है. इसके साथ ही अदालत ने दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग के 31 सप्ताह के भ्रूण का अबॉर्शन कराने की अनुमति देने से इनकार कर दिया. वहीं, अदालत ने दुष्कर्म पीड़िता की डिलीवरी कराने के संबंध में राज्य सरकार को दिशा-निर्देश जारी किए हैं.अदालत ने कहा कि मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट से स्पष्ट है कि भ्रूण धड़कन सहित विकसित हो चुका है और गर्भपात कराना खतरनाक हो सकता है. जस्टिस अनूप ढंड की एकलपीठ ने यह आदेश पीड़िता की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए.

अदालत ने राज्य सरकार को कहा है कि वह पीड़िता को बालिका गृह में भर्ती कर आवश्यक देखभाल, फूड और मेडिकल सहायता उपलब्ध कराए. इसके साथ ही बालिका गृह अधीक्षक पीड़िता के वयस्क होने तक उसे वहां रखे और इस दौरान उसे शिक्षा सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराए. अदालत ने एसीएस चिकित्सा को कहा है कि वह पीड़िता का सुरक्षित प्रसव कराने के लिए महिला नर्स नियुक्त करें. वहीं, महिला चिकित्सालय के अधीक्षक डिलीवरी से पहले और बाद के लिए समस्त चिकित्सा सुविधाएं बिना शुल्क उपलब्ध कराए.

इसे भी पढ़ें-अदालती दखल के बाद मिला पेंशन परिलाभ, हाईकोर्ट ने अब देरी पर दिलाया ब्याज

पीड़िता के मिले ये विकल्प : अदालत ने कहा कि बच्चे के जन्म के बाद उसे बाल कल्याण कमेटी को सौंपा जा सकता है और पीड़िता अपने अभिभावक के माध्यम से बच्चे की अभिरक्षा लेने के लिए दस्तावेज पेश करे. इस दौरान यदि बच्चे को किसी दंपती को गोद दिया जाता है तो इसमें पीड़िता को कोई आपत्ति नहीं होगी. अदालत ने यह भी कहा है कि भ्रूण के नाल सहित अन्य चीजों को डीएनए जांच के लिए संरक्षित रखे. साथ ही, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण को निर्देश दिए हैं कि वह पीड़ित प्रतिकर स्कीम के तहत पीड़िता को तीन माह में मुआवजा दें और मुआवजा राशि को पीड़िता के वयस्क होने तक एफडी के रूप में रखा जाए.

पीड़िता की उम्र कम, इसलिए याचिका रद्द : याचिका में कहा गया था कि वह 11 साल की है और दुष्कर्म के कारण गर्भवती हो गई है. वह सामाजिक और स्वास्थ्य कारणों के चलते बच्चे को जन्म नहीं देना चाहती है. सुनवाई के दौरान मेडिकल बोर्ड की ओर से रिपोर्ट पेश कर कहा गया कि भ्रूण 31 सप्ताह का हो गया है और पीड़िता की उम्र के कारण गर्भपात की अनुमति नहीं दी जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details