वाराणसी :काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल अस्पताल और ट्रामा सेंटर में मरीजों को मिलने वाली सुविधाएं बढ़ने जा रहीं हैं. इसके लिए इन अस्पतालों में नई मशीनें लगाई जा रहीं हैं, जबकि कुछ मशीनों को स्थापित किया जा चुका है. इसमें एक सीटी स्कैन और एक एमआरआई मशीन है. इन मशीनों के लगाए जाने के बाद अस्पताल में मरीजों को ज्यादा देर तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इससे न सिर्फ हृदय और फेफड़े के मरीजों को लाभ मिलेगा. आग से झुलसे लोगों को भी काफी राहत मिलेगी. अन्य मशीनों को भी लाने का प्रयास हो रहा है.
वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में चल रहे इन अस्पतालों के लिए 35 करोड़ रुपये की मशीनों का लोकार्पण किया. ये मशीनें सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के भूतल पर लगाई गईं हैं. इनमें सीटी स्कैन और एमआरआई की मशीन शामिल है. इन मशीनों के लग जाने से फायदा ये होगा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों का इलाज और जांच तेजी से किया जा सकेगा. जो लंबी वेटिंग होती थी उसे भी कम किया जा सकेगा. वहीं इसके साथ ही सर सुंदरलाल अस्पताल में बच्चों के लिए वेंटिलेटर की भी व्यवस्था की गई है, जिससे बच्चों का भी ध्यान रखा जा सकेगा.
दिल और फेफड़े के मरीजों को होगा फायदा :काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में एक्ट्राकॉर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजनेशन (ईसीएमओ) और हाईपरबेरिक ऑक्सीजन चेंबर को लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. मरीज के हृदय और फेफड़ा फेल होने की स्थिति में ईसीएमओ से ऑक्सीजन पहुंचाने में मदद मिल सकेगी. इसके साथ ही हाईपरबेरिक ऑक्सीजन चेंबर झुलसे हुए (बर्न का शिकार) लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. उससे उनके घाव जल्दी ठीक हो सकेंगे. इस चेंबर में एक मरीज को रखने की सुविधा होगी. इसके लिए मशीन अस्पताल में आ चुकी है. इन मशीनों के आने से अस्पताल की सुविधाओं में काफी हद तक बढ़ोतरी होगी. मरीजों को समय पर इलाज मिल सकेगा.
इन वार्डों के लिए भी आईं नई मशीनें :अस्पताल प्रशासन ने बताया कि सर सुंदरलाल अस्पताल के एनआईसीयू वार्ड में बच्चों के लिए वेंटिलेटर की व्यवस्था की गई है. वार्ड में क्रेमियल मॉनिटर भी लगाया जा रहा है. जनरल सर्जरी विभाग में लेप्रोस्कोप उपकरण भी मंगाया गया है. इस उपकरण से सर्जरी में मदद मिल सकेगी. इसकी मदद से कम समय में अधिक मरीजों की सर्जरी की जा सकेगी. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि अभी तक लगभग सभी मशीनों को अस्पताल में मंगाया जा चुका है. कुछ मशीनों को लगा दिया गया है, जबकि कुछ का इंस्टालेशन किया जाना बाकी है. जल्द ही सभी मशीनों से काम लेना शुरू कर दिया जाएगा.
बीएचयू के ट्रामा सेंटर और सर सुंदरलाल अस्पताल में लग रहीं नई मशीनें, दिल और फेफड़े के मरीजों को मिलेगी सहूलियत
बीएचयू के ट्रामा सेंटर और सर सुंदरलाल अस्पताल में मरीजों को जल्द ही नई सुविधाएं (BHU Hospital Patient Facility) मिलनी शुरू हो जाएंगी. इसके लिए कुछ मशीनें लगा दी गईं हैं, जबकि कुछ को स्थापित किए जाने पर काम चल रहा है.
्िपप
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Feb 25, 2024, 12:55 PM IST