नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर-94 स्थित सुपरनोवा आवासीय सोसाइटी के 34वें मंजिल पर बने फ्लैट में रेव पार्टी करने के मामले में पुलिस द्वारा 35 छात्र छात्राओं को हिरासत में लेने की बात सामने आई थी, लेकिन अब 30 छात्रों को हिरासत में लिए जाने की बात सामने आ रही है. मामले में अन्य जानकारी भी सामने आई है. पता चला कि फ्लैट से नशे किसी ने चौथी मंजिल के प्ले एरिया में शराब की बोतल फेंकी तो लोगों ने हंगामा कर दिया था. इसपर सेक्टर-126 थाने की पुलिस से शिकायत की थी.
सूत्रों के मुताबिक, सेक्टर-125 स्थित नामी विश्वविद्यालय से बी.कॉम कर रहे तीन छात्रों ने सुपरनोवा सोसाइटी की 34वीं मंजिल पर किराए पर कमरा ले रखा है. इनमें से एक युवक ने पार्टी रखी थी. जिस सगह बोतल फेंकी गई थी, वहां कुछ बच्चे मौजूद थे. गनीमत रही कि बोतल बच्चों के ऊपर नहीं गिरी. इसके बाद सोसाइटी के लोगों ने हंगामा किया और पार्टी करने पर विरोध जताया. लोगों का यह भी आरोप है कि पार्टी में ड्रग्स का भी सेवन किया गया. पुलिस का कहना है कि पार्टी स्थल से पुड़िया में पाउडर जैसा कुछ बरामद हुआ है, हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं कि यह ड्रग्स है या कुछ और.