लखनऊ: गोमती नगर रेलवे स्टेशन से गोरखपुर होते हुए झारखंड के देवघर तक नई एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन की अनुमति रेलवे को मिल गई है. ट्रेन के संचालन के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. गोमतीनगर से झारखंड के गोड्डा रेलवे स्टेशन तक ये ट्रेन चलेगी. सूत्रों के मुताबिक, महाशिवरात्रि के पहले बाबा धाम जाने वाले यात्रियों को इस नई ट्रेन का तोहफा रेलवे की तरफ से दिया जा सकता है.
पूर्वोत्तर रेलवे के सूत्रों के मुताबिक, इस ट्रेन को सप्ताह में एक दिन संचालित किया जाएगा. यात्रियों की सुविधा के अनुसार, फेरों में बढ़ोतरी भी की जा सकती है. सावन में झारखंड के देवघर जाने के लिए सीट को लेकर खूब मारामारी होती है. ट्रेनों में लंबी वेटिंग पहुंच जाती है. इस दौरान रेलवे की तरफ से स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं. रेलवे के सूत्रों के मुताबिक, गोमती नगर से यह ट्रेन शुक्रवार दोपहर 3: 35 बजे संचालित होगी. रात 8:40 बजे गोरखपुर होते हुए रात 11:10 बजे गोड्डा रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन शनिवार को गोड्डा रेलवे स्टेशन से दोपहर 2.10 बजे रवाना होगी. गोरखपुर में रात ढाई बजे होते हुए सुबह 7:30 बजे गोमतीनगर
पहुंचेगी.
सीतापुर से सीतापुर सिटी स्टेशन के बीच दोहरीकरण के कारण ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ेगा. इस वजह से कई ट्रेनें लखनऊ होकर संचालित होंगी. 9 फरवरी को 05493 शाहगढ़-डालीगंज अनारक्षित स्पेशल निरस्त रहेगी. इसके अलावा 30 जनवरी से 13 फरवरी तक 04353/04354 बालामऊ-सीतापुर निरस्त रहेगी.
लखनऊ होकर आगे रवाना होंगी ये ट्रेनें
8 से 12 फरवरी तक 15212/15211 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस
11 फरवरी को चलने वाली 22424 अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस
12 फरवरी को चलने वाली 22423 गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस
12 फरवरी को चलने वाली 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस
शार्ट टर्मिनेट होंगी ये ट्रेनें
छह से 13 फरवरी तक चलने वाली 05490 डालीगंज-मैलानी खैराबाद स्टेशन तक ही जाएगी.
आठ से 13 फरवरी तक चलने वाली 05491 मैलानी-सीतापुर हरगांव स्टेशन तक जाएगी.
नौ से 13 फरवरी तक 05086 लखनऊ जं.-शाहगढ़ अनारक्षित खैराबाद स्टेशन तक जाएगी.
नौ से 12 फरवरी तक 05088 डालीगंज-मैलानी अनारक्षित खैराबाद स्टेशन तक जाएगी.
आठ से 13 फरवरी तक 05493 शाहगढ़-डालीगंज अनारक्षित हरगांव-मैलानी स्टेशनों के बीच चलेगी.
आठ से 12 फरवरी तक 15009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस गोमती नगर स्टेशन तक ही आएगी.
10 व 12 फरवरी को 12107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीतापुर एक्सप्रेस ऐशबाग स्टेशन तक आएगी.
छह से 13 फरवरी तक 05489 मैलानी-लखनऊ जं. अनारक्षित खैराबाद स्टेशन से चलेगी.
नौ से 13 फरवरी तक 05085 मैलानी-डालीगंज अनारक्षित खैराबाद स्टेशन से चलेगी.
10 से 13 फरवरी 05087 मैलानी-डालीगंज अनारक्षित खैराबाद स्टेशन से चलेगी.
नौ से 13 फरवरी तक 05494 डालीगंज-मैलानी अनारक्षित हरगांव स्टेशन से चलेगी.
नौ से 13 फरवरी तक 15010 मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस गोमती नगर स्टेशन से चलेगी.
11 व 13 फरवरी को 12108 सीतापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस ऐशबाग स्टेशन से चलेगी.
यह भी पढ़ें:लखनऊ की फ्लाइट दिल्ली में लैंड, खराब मौसम के कारण चार फ्लाइट निरस्त, कई उड़ानें 12 घंटे लेट