जयपुर : प्रदेश में कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई को मजबूती देने के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है. इसमें युवाओं के सभी वर्गों और जिलों को ध्यान में रखते हुए कार्यकारिणी तय की गई है. नई कार्यकारिणी में 8 वाइस प्रेसिडेंट, 67 जनरल सेक्रेटरी, 92 सेक्रेटरी और 60 जॉइंट सेक्रेटरी बनाए गए हैं.
इन्हें मिली जिम्मेदारी :एनएसयूआई प्रभारी कन्हैया कुमार और राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के निर्देश पर राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की है. इसमें दीपक जाखड़, हरेंद्र चौधरी, महेश चौधरी, मोहित यादव, मोहम्मद नोमान, निहारिका जोरवाल, रविंद्र महलावत और रोहिताश मीणा को वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया है. मुकेश नाराणिया को जनरल सेक्रेटरी के साथ ऑफिस इंचार्ज की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है. इसके अलावा नई कार्यकारिणी में 67 जनरल सेक्रेटरी, 92 सेक्रेटरी और 60 जॉइंट सेक्रेटरी बनाए गए हैं.
पढे़ं.NSUI ने की राष्ट्रीय समन्वयकों की नियुक्ति, संगठन को मजबूती देने के लिए सभी प्रमुख जातियों को साधा - NSUI national coordinators
नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ ने कार्यकारिणी के सभी सदस्यों से एकजुट होकर एनएसयूआई को और अधिक मजबूती देने का आह्वान किया. साथ ही छात्र हितों के लिए लगातार संघर्षरत रहने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि पिछली कार्यकारिणी में जिन नौजवानों ने अच्छा काम किया था, उनको प्रमोट किया गया है. अब आगामी दिनों में प्रत्येक जिले में जाकर नई यूनिट बनाएंगे, ताकि एनएसयूआई को अच्छे आयाम पर ले जाया जा सके. जाखड़ ने कहा कि पूरे राजस्थान में मजबूती से तानाशाही सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे और युवाओं से जुड़े हर मुद्दे को उठाते हुए एनएसयूआई धरातल पर काम करेगी.
टीकाराम जूली ने दी बधाई :राजस्थान एनएसयूआई की नई कार्यकारिणी को नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी बधाई और शुभकामनाएं दी. साथ ही अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि उन्हें विश्वास है कि नई कार्यकारिणी राजस्थान को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी और छात्रों के हितों की रक्षा करेगी. वो खुद भी एनएसयूआई के नए पदाधिकारियों के साथ खड़े रहेंगे.
बता दें कि भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर जून 2024 में राजस्थान की कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया था, जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी सभी जिला, विश्वविद्यालय इकाई, संघटक कॉलेज और ब्लॉक कार्यकारिणी शामिल थी. वहीं, अब युवाओं के बीच अपनी सक्रियता को बढ़ाने के लिए संगठन ने नई कार्यकारिणी की घोषणा की है.