NEW CRIMINAL LAWS IMPLEMENTATION: 1 जुलाई 2024 से प्रदेश में नए आपराधिक कानून लागू किए जा रहें हैं. जिसके तहत 3 कानूनों में बदलाव किया गया है. जिसमें इंडियन पीनल कोड के बदले अब भारतीय न्याय संहिता 2023, सीआरपीसी के बदले अब भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 और इंडियन एविडेंस कोड के बदले अब भारतीय साक्ष्य संहिता 2023 ने जगह ले लिया है. इस नए कानून में बच्चों और महिलाओं का विशेष ध्यान रखा गया है. नए आपराधिक कानून की जागरूकता के लिए सभी थानों में कैंप लगाया जाएगा.
व्हाट्सएप मैसेज से होगी एफआईआर दर्ज
भारतीय न्याय संहिता में धाराएं काफी कम की गई है. करीब 19 धाराएं हटाई गई और एक जैसे अपराध के सभी धारा को एक ही अध्याय धारा 2 के अंतर्गत लाया गया है. दतिया एसपी वीरेंद्र मिश्राने बताया कि "यदि आवेदन हमारे पास व्हाट्सएप मैसेज से भी आ जाता है तो उसको भी एफआईआर के रूप में माना जायेगा, लेकिन प्रावधान में ये दिया गया है कि 3 दिन के अंदर जिन्होंने आवेदन दिया है, उनको कार्यालय में आकार साइन करना पड़ेगा."
ये भी पढ़ें: |