मेरठ :जिलेमें एक युवक और युवती ने एसएसपी से मिलकर अपनी जान को खतरा बताया है. उनका कहना है कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं और कोर्ट मैरिज भी कर चुके हैं लेकिन अब युवती के घरवाले जान के दुश्मन बने हैं. बुधवार को नवविवाहित जोड़े ने एसएसपी के पास पहुंचकर अपनी जान को खतरा बताया है. अफसरों से गुहार लगाते हुए कहा है कि दोनों बालिग हैं और अपनी मर्जी से शादी कर ली है.
नवदंपति ने कहा कि उन्होंने कोई गुनाह नहीं किया है. युवती ने आरोप लगाया कि उसके परिवार वाले ही अब दोनों के जानी दुश्मन बन गए हैं. उन्होंने दोनों को जान से मारने की धमकी दी है. युवती नाजिया ने बताया कि अपनी मर्जी से वह 14 जनवरी को अपने घर से चली गई थी. 15 जनवरी को सरधना थाना क्षेत्र के नवाबगढ़ी के रहने वाले चांद मोहम्मद से निकाह कर लिया था. उसके बाद फिर 27 जनवरी को सब रजिस्ट्रार चतुर्थ मेरठ के यहां शादी का पंजीकरण भी करा लिया था.