रांची: राज्य में 11 फरवरी से मैट्रिक-इंटर की परीक्षा शुरू हो रहे हैं. इसको लेकर जैक ने परीक्षार्थियों के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले वैसे विद्यार्थी जिन्होंने फार्म भरा है, वो जैक के वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यदि एडमिट कार्ड डाउनलोड होने में किसी तरह की परेशानी होती है तो आयोग के द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सहायता ले सकते हैं.
झारखंड में इस साल के मैट्रिक परीक्षा में 4 लाख 33 हजार 890 विद्यार्थियों ने फॉर्म भरा है. वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 3 लाख 50 हजार 138 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जैक ने मैट्रिक परीक्षा के लिए पूरे राज्य भर में 1297 परीक्षा केंद्र बनाए हैं. वही इंटरमीडिएट के लिए 789 परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जैक की तरफ से परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली गई है.
कदाचार मुक्त होगी परीक्षा, सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी: जैक अध्यक्ष
झारखंड एकेडमिक काउंसिल के नव नियुक्त अध्यक्ष डॉ नटवा हांसदा ने ईटीवी भारत संवाददाता भुवन किशोर झा से खास बातचीत में सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी होने का दावा करते हुए हर हाल में कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित होने की बात कही है. जैक अध्यक्ष ने कहा कि जिन विद्यार्थियों ने इस परीक्षा के लिए फॉर्म भरा है, उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गई है. यदि उनके फॉर्म में किसी प्रकार की त्रुटि होगी तो इसका निराकरण जैक और स्कूल प्रबंधन के द्वारा बाद में किया जायेगा.
जैक अध्यक्ष डॉ नटवा ने कहा कि सभी गोपनीय कागजात जिलों को उपलब्ध करा दी गई है. साथ ही परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित करने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं. उन्होंने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि निर्भीक होकर परीक्षा में शामिल हो और किसी भी तरह के अफवाह से दूर रहें. उन्होंने कहा कि जैक में लंबित सभी परीक्षा जल्द से जल्द लिए जायेंगे. फिलहाल मैट्रिक-इंटर की परीक्षा प्राथमिकता के आधार पर ली जा रही है.