बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान सांसद कविता सिंह बनी रेलवे की अनाउंसर, जानें क्या है पूरा मामला - कविता सिंह बनीं रेलवे अनाउंसर

Kavita Singh Railway Announcer: यात्रिगण कृपया ध्यान दें! सिवान के एक कार्यक्रम में जैसे ही ये आवाज गूंजी, लोगों ने जमकर तालियां बजाईं. सिवान सांसद कविता सिंह का रेलवे अनाउसंर वाला नया अवतार लोगों को खूब भाया. तो आखिर सांसद क्यों बनीं रेलवे अनाउंसर, जानने के लिए पढ़िये पूरी खबर..

सांसद कविता सिंह
सांसद कविता सिंह

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 27, 2024, 1:13 PM IST

Updated : Feb 27, 2024, 1:29 PM IST

सांसद कविता सिंह

सिवानः बिहार केसिवान लोकसभा सीट से सांसद कविता सिंह एक नये अंदाज में दिखीं. सांसद का नया अंदाज लोगों को खूब अच्छा भी लगा. दरअसल पीएम मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये देश भर में 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्निर्माण का शिलान्यास-उद्घाटन किया. इस मौके पर सिवान रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद कविता सिंह ने रेलवे अनाउंसर के अंदाज में लोगों को संबोधित किया. कविता सिंह के इस नये अंदाज पर लोगों ने जमकर तालियां बजाईं.

सिवान और मैरवा स्टेशन को बड़ी सौगातः अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पीएम मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये देश के 554 रेलवे स्टेशनों को मॉडल स्टेशन बनाने की शुरुआत की. इस योजना के तहत सिवान और मैरवा स्टेशन भी मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित किए जाएंगे. इसके लिए सिवान जंक्शन को करीब 40.13 करोड़ और मैरवा रेलवे स्टेशन को 12.76 करोड़ रुपये दिए गये हैं.

सभी दलों के नेता रहे मौजूदःठीक 12 बजकर 20 मिनट पर वीसी के जरिये पीएम मोदी ने योजना की शुरुआत की. इस मौके पर सिवान रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी और जेडीयू के कई नेता मौजूद रहे. इसके अलावा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और सदर के आरजेडी विधायक अवध बिहार चौधरी भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आम लोग भी मौजूद रहे. वहीं स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया.

सांसद कविता सिंह ने नये अंदाज में किया संबोधितःकार्यक्रम में मौजूद स्थानीय सांसद कविता सिंह को जब मंच पर बुलाया गया तो उन्होंने रेलवे अनाउंसर की तरह यात्रिगण कृपया ध्यान दें कहते हुए सभा को संबोधित किया. कविता सिंह के इस नये अंदाज ने लोगों में उत्साह भर दिया. सभा में मौजूद लोगों ने जोरदार तालियां बजाकर कविता सिंह का स्वागत किया.

क्या है अमृत भारत स्टेशन योजना ?:बता दें कि भारतीय रेलवे बोर्ड के अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 1000 से ज्यादा स्टेशनों को आधुनिक रूप दिया जाएगा. इन स्टेशनों पर यात्रियों के लिए सुविधाएं बढाई जाएंगी. सुरक्षा और सुगमता को ध्यान रखते हुए स्टेशनों पर स्टेशन भवन, प्रवेश एवं निकास द्वार, फुट ओवर ब्रिज, कॉनकोर्स, प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग, प्रकाश व्यवस्था, दिव्यांग सुविधा, जल व्यवस्था, स्वच्छता व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, पहुंच पथ, संकेत एवं निर्देश बोर्ड, ट्रेन डिस्प्ले और घोषणा प्रणाली, सुंदरीकरण जैसे आवश्यक विकास कार्य होंगे.

ये भी पढ़ेंः सांसद कविता सिंह ने शिक्षकों को किया सम्मानित, कहा- छात्रों की सफलता में होता है अहम योगदान

Last Updated : Feb 27, 2024, 1:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details