सिवानः बिहार केसिवान लोकसभा सीट से सांसद कविता सिंह एक नये अंदाज में दिखीं. सांसद का नया अंदाज लोगों को खूब अच्छा भी लगा. दरअसल पीएम मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये देश भर में 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्निर्माण का शिलान्यास-उद्घाटन किया. इस मौके पर सिवान रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद कविता सिंह ने रेलवे अनाउंसर के अंदाज में लोगों को संबोधित किया. कविता सिंह के इस नये अंदाज पर लोगों ने जमकर तालियां बजाईं.
सिवान और मैरवा स्टेशन को बड़ी सौगातः अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पीएम मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये देश के 554 रेलवे स्टेशनों को मॉडल स्टेशन बनाने की शुरुआत की. इस योजना के तहत सिवान और मैरवा स्टेशन भी मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित किए जाएंगे. इसके लिए सिवान जंक्शन को करीब 40.13 करोड़ और मैरवा रेलवे स्टेशन को 12.76 करोड़ रुपये दिए गये हैं.
सभी दलों के नेता रहे मौजूदःठीक 12 बजकर 20 मिनट पर वीसी के जरिये पीएम मोदी ने योजना की शुरुआत की. इस मौके पर सिवान रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी और जेडीयू के कई नेता मौजूद रहे. इसके अलावा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और सदर के आरजेडी विधायक अवध बिहार चौधरी भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आम लोग भी मौजूद रहे. वहीं स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया.