बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में आपसी विवाद में हैवान बने पड़ोसी, पीट पीटकर मार डाला, आरोपी फरार - Murder In Motihari - MURDER IN MOTIHARI

Murder In Motihari : मोतिहारी के लखौरा थाना क्षेत्र में पड़ोसियों के बीच हुए विवाद में जमकर मारपीट हुई. वारदात में एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक को जब तक पीटा तब तक उसकी मौत न हो गई. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 2, 2024, 10:58 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के लखौरा थाना क्षेत्र में दो पड़ोसियों के बीच हुए विवाद के कारण जमकर मारपीट हुई. घटना में एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक लखौरा थाना क्षेत्र के सेमरी गांव का रहने वाला सलाम देवान है. घटना लखौरा थाना क्षेत्र के सेमरी गांव की है.

पड़ोसी को पीट-पीटकर मार डाला : मिली जानकारी के अनुसार सलाम अपने तीन भाईयों में सबसे छोटा होने के कारण सलाम घर पर रहकर देख रेख करता था. सलाम का अपने पड़ोसी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिस कारण पड़ोसियों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. जिस कारण उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

आरोपी फरार : मृतक सलाम देवान के चचेरे भाई मंजूर देवन ने बताया कि मृतक उसका चचेरा भाई है. उसका भाई सलाम देवान दरवाजे पर बैठा था. इसी दौरान शर्मा राय अपने अन्य सहयोगियों के साथ आए और उसकी पिटाई शुरू कर दी. उनलोगों ने उसकी तबतक पिटाई की. जब तक सलाम देवान की मौत नहीं हो गई. सलाम देवान के मौत के बाद सभी वहां से फरार हो गए.

लखौरा थानाध्यक्ष पंकज कुमारने बताया कि ''सेमरी में मारपीट के दौरान एक युवक की मौत होने की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम भेजी गई थी. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों के तरफ से अभी आवेदन नहीं मिला है. घटना की जांच की जा रही है.''

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details