National

मामूली सी बात पर पड़ोसी ने युवक की छाती में चाकू घोंप मार डाला, पिता पर भी किया जानलेवा हमला - neighbour killed young man

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 18, 2024, 7:01 PM IST

neighbour killed young man, neighbour stabbed young man, murder Haridwar हरिद्वार जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां मामूली सी बात पर पड़ोसी ने ही युवक के छाती में चाकू घोंप दिया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मृतक का पिता भी इस हमले में घायल हुआ है. वहीं पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

haridwar
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV Bharat)

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां मामूली विवाद में पड़ोसी ने ही पड़ोस में रहने वाले वाले पिता-पुत्र पर हमला कर दिया. इस हमले में जहां बेटे की मौत हो गई तो वहीं मृतक का पिता गंभीर रूप से घायल हो गया था.

ये पूरा मामला नगर कोतवाली के लॉजीवाला क्षेत्र का है. वारदात सोमवार रात की है. बताया जा रहा है कि रामजीत और पड़ोसी दुकानदार केदार सिंह के बीच ग्राहक को लेकर विवाद हो गया था. इसी दौरान केदार चाकू लेकर पहुंच गया और रामजीत पर हमला कर दिया. हालांकि तभी बीच में रामजीत का बेटा दिनेश आ गया और चाकू सीधा उसकी छाती में जा घुसा. वहीं, रामजीत भी केदार सिंह से हमले से घायल हो गया.

परिजन दोनों को हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने दिनेश को मृत घोषित कर दिया. वहीं, रामजीत को डॉक्टरों ने हॉस्पिटल में भर्ती कर लिया. फिलहाल रामजीत की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. इस मामले में ज्यादा जानकारी देत हुए हरिद्वार एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि हरिद्वार नगर कोतवाली क्षेत्र के लालजीवाला में देर रात ग्राहकों को लेकर झुग्गी झोपड़ी में दुकान चलाने वाले दो व्यक्तियों के बीच झगड़ा हो गया. इस झगड़े में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि मृतका पिता घायल हो गया था.

हरिद्वार एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने तत्काल बाप-बेटे के हॉस्पिटल भी भिजवाया, लेकिन डॉक्टरों ने बेटे के मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आरोपी को रात ही हिरासत में ले लिया था, जल्द ही आगे की कार्रवाई कर आरोपी को जेल भेजा जाएगा.

पढ़ें---

सर्राफा कारोबारी की हिम्मत के आगे हारे हथियारबंद बदमाश, तमंचे लेकर भाग उल्टे पांव, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

हरिद्वार: पुलिस को मिली अनोखी 'सजा', कांवड़ और गंगाजल से शांत हुआ कांवड़ियों का गुस्सा, पुलिस के साथ हुआ था हाई वोल्टेज ड्रामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details