झांसी: जिले में अधेड़ व्यक्तियों द्वारा 4 बच्चियों के साथ अश्लील हरकत का मामला सामने आया है. बच्चियों की शिकायत के बाद परिजनों ने मोहल्ला वासियों के साथ पहुंचकर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की. इस घटना से आसपास के लोगों में दहशत फैली हुई है. परिजनों द्वारा अपनी बच्चियों को घर से नहीं निकलने दिया गया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज जांच शुरू कर दी है.
तमंचा दिखाकर जंगल से भागे आरोपीःजानकारी के मुताबिक, प्रेमनगर थाना क्षेत्र नगरा महावीरनपुरा मोहल्ले के कई महिला पुरुषों के साथ पहुंचकर पुलिस को शिकायत दी. जिसमे उन्होंने पड़ोस के ही दो अधेड़ व्यक्तियों पर पड़ोस की 4 बच्चियों के साथ अश्लील हरकत किए जाने का आरोप लगाया है. एक बच्ची के पिता ने बताया कि बुधवार को दोपहर के समय उनकी 11 वर्षीय बच्ची और पड़ोस की रहने वाली अन्य तीन बच्चियां (उम्र 9 से 11 के बीच) के साथ खेल रही थीं. तभी पड़ोस में रहने वाले यशपाल और विक्रम आए और बच्चियों को कुरकुरे, टॉफी बिस्कुट की लालच देकर पास के घने जंगल में ले गए. जहां बच्चियों के कपड़े उतरवाकर छेड़खानी व अश्लील हरकतें की. जिससे घबराकर उनकी बेटी ने शोर मचा दिया. शोर सुनकर मोहल्ले के काफी लोग वहां इकट्ठा हो गए और दोनों को पकड़ लिया. दोनों आरोपी बदमाश किस्म के हैं. दोनों के पास तमंचा था, जिसको दिखाकर वहां से फरार हो गए.