ETV Bharat / state

मेरठ में संदिग्ध हालात में मिला किसान का शव, घरवालों ने लगाया हत्या का आरोप - MEERUT NEWS

परिचित को दिए थे 6 लाख रुपये उधार, वही वापस मांगने गया था, लेनदार के घर के दालान में मिला शव

मेरठ में किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत.
मेरठ में किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 9 hours ago

मेरठ : कस्बा परीक्षितगढ़ में मवाना बस स्टैंड के पास एक मकान में किसान का शव मिलने से सनसनी फैल गई. परिजनों ने पुलिस को बताया है कि 6 लाख रुपये के लेनदेन में हत्या की गई है. पुलिस परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है.

किठौर थाना क्षेत्र के छीड़ियों गांव निवासी सुरेश पाल का शव सत्येंद्र के घर के दालान में मिला. सतेंद्र के घर वालों ने सुरेश के परिवार वालों को बताया कि उसने सुसाइड कर लिया है. आनन-फानन में सुरेश के घरवाले मौके पर पहुंचे. घरवालों ने हत्या का आरोप लगाया है. साथ ही सतेंद्र के खिलाफ तहरीर दी है. सुरेश के घरवालों के मुताबिक पूरा मामला 6 लाख रुपये की देनदारी का है. पुलिस को बताया है कि 4 साल पहले सुरेश ने सतेंद्र को 6 लाख रुपये दिये थे. सुरेश अपने रुपये वापस मांग रहा था. सुरेश को 6 लाख रुपये वापस देने के लिये सतेंद्र ने बुलाया था. सुरेश रात में वहीं रुका हुआ था. गुरुवार सुबह उसका शव दालान में मिला.

बेटी ने बताया है कि बुधवार को उसके पिता के पास कॉल आई थी. रात के लगभग 7 बजे के पास बात की ओर कहा कि बहुत देर हो चुकी है. सफर दूर का है. वो आज नहीं, सुबह आएंगे. कहा था कि पैसे लेकर गुरुवार को आऊंगा. घरवालों का आरोप है कि सुरेश के बदन पर अब दूसरी जैकेट है. सुरेश के घरवालों का कहना है कि बेटी की मार्च में शादी होनी है. शादी की तैयारी चल रही है.

सूचना मिलने पर सीओ सदर देहात नवीता शुक्ला, फोरेंसिक टीम ओर सीओ परीक्षितगढ़ दिनेश प्रताप मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सीओ देहात नवीता शुक्ला का कहना है प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का लग रहा है लेकिन इस पर जांच की जा रही है. परिजनोें के आरोपों के संबंध में तफ्तीश की जाएगी.

यह भी पढ़ें : 7.20 करोड़ का स्टांप घोटाला; 997 लोगों को ठगने वाला मुख्य आरोपी वकील विशाल शर्मा गिरफ्तार - MEERUT NEWS

मेरठ : कस्बा परीक्षितगढ़ में मवाना बस स्टैंड के पास एक मकान में किसान का शव मिलने से सनसनी फैल गई. परिजनों ने पुलिस को बताया है कि 6 लाख रुपये के लेनदेन में हत्या की गई है. पुलिस परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है.

किठौर थाना क्षेत्र के छीड़ियों गांव निवासी सुरेश पाल का शव सत्येंद्र के घर के दालान में मिला. सतेंद्र के घर वालों ने सुरेश के परिवार वालों को बताया कि उसने सुसाइड कर लिया है. आनन-फानन में सुरेश के घरवाले मौके पर पहुंचे. घरवालों ने हत्या का आरोप लगाया है. साथ ही सतेंद्र के खिलाफ तहरीर दी है. सुरेश के घरवालों के मुताबिक पूरा मामला 6 लाख रुपये की देनदारी का है. पुलिस को बताया है कि 4 साल पहले सुरेश ने सतेंद्र को 6 लाख रुपये दिये थे. सुरेश अपने रुपये वापस मांग रहा था. सुरेश को 6 लाख रुपये वापस देने के लिये सतेंद्र ने बुलाया था. सुरेश रात में वहीं रुका हुआ था. गुरुवार सुबह उसका शव दालान में मिला.

बेटी ने बताया है कि बुधवार को उसके पिता के पास कॉल आई थी. रात के लगभग 7 बजे के पास बात की ओर कहा कि बहुत देर हो चुकी है. सफर दूर का है. वो आज नहीं, सुबह आएंगे. कहा था कि पैसे लेकर गुरुवार को आऊंगा. घरवालों का आरोप है कि सुरेश के बदन पर अब दूसरी जैकेट है. सुरेश के घरवालों का कहना है कि बेटी की मार्च में शादी होनी है. शादी की तैयारी चल रही है.

सूचना मिलने पर सीओ सदर देहात नवीता शुक्ला, फोरेंसिक टीम ओर सीओ परीक्षितगढ़ दिनेश प्रताप मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सीओ देहात नवीता शुक्ला का कहना है प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का लग रहा है लेकिन इस पर जांच की जा रही है. परिजनोें के आरोपों के संबंध में तफ्तीश की जाएगी.

यह भी पढ़ें : 7.20 करोड़ का स्टांप घोटाला; 997 लोगों को ठगने वाला मुख्य आरोपी वकील विशाल शर्मा गिरफ्तार - MEERUT NEWS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.