बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में पड़ोसी ने युवक को मारी गोली, हालत नाजुक, हाल में जेल से छूटकर आया है आरोपी - Muzaffarpur Crime - MUZAFFARPUR CRIME

मुजफ्फरपुर में एक युवक को पड़ोसी ने विवाद के बाद पड़ोसी को गोली मार दी. उसे दो गोली मारी गई है. एक गोली युवक के पेट में भी लगी है. युवक का इलाज किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर-

shoots young man in Muzaffarpur
shoots young man in Muzaffarpur

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 7, 2024, 11:00 PM IST


मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक युवक को पड़ोसी ने गोली मार दी. एक गोली युवक के हाथ में तो दूसरी गोली उसके पेट में लगी है. गोली लगने से युवक जख्मी है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. वारदात साहेबगंज थाना क्षेत्र के इमिलिया ढाला के पास की है.

पड़ोसी ने युवक को मारी गोली : बता दें कि उस समय हड़कंप मच गया जब आपसी विवाद में पड़ोसी ने अपने दूसरे पड़ोसी को ताबड़तोड़ दो गोली मारी. एक गोली युवक के हाथ में तो दूसरा उसके पेट में लगी. बताया जाता है कि साहेबगंज थाना क्षेत्र के माधोपुर हजारी के श्रीराम कुमार साहनी को उसके पड़ोसी चंदन राय ने दो गोली मार दी है. चंदन के बारे में लोग बताते हैं कि हाल ही के दिनों में वह जेल से छूटकर आया था.

जेल से छूटकर आए पड़ोसी ने मारी गोली: किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहा सुनी हुई और उसने पिस्तौल निकाल कर गोली मार दी. गोली मारने के बाद मौके से आरोपित चंदन फरार हो गया. गोली लगने की सूचना आग की तरह इलाके में फैली और आनन फानन में मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टर ने एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया है.

पुलिस कर रही जांच : पूरे मामले पर पूछे जाने पर सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने कहा कि ''साहेबगंज थाना क्षेत्र में एक युवक को दो गोली लगी है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पड़ोसी युवक पर ही गोली मारने का आरोप है. जल्द ही पूरे कांड का खुलासा होगा.''

ये भी पढ़ें- भोजपुर में बीजेपी नेता की गोली लगने से संदिग्ध मौत, शव के पास लाइसेंसी हथियार बरामद - BJP Leader Died in Bhojpur

ABOUT THE AUTHOR

...view details