बिहार

bihar

ETV Bharat / state

घर के बाहर खेल रहा था बेटा, पड़ोसी के गेहूं में चली गई बॉल, विवाद सुलझाने गए पिता को पीट-पीटकर मार डाला - Murder In Siwan - MURDER IN SIWAN

Murder In Siwan: सिवान में पड़ोसी ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी, जबकि उसके बड़े भाई को बुरी तरह घायल कर दिया. बताया जा रहा कि मृतक का बेटा बॉल से खेल रहा था, जो पड़ोसी के गेहूं में जाकर गिर गया. इसी बात को लेकर दोनों पक्ष में विवाद हो गया था.

Murder In Siwan
विवाद सुलझाने गए पिता पीट-पीटकर हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 6, 2024, 2:27 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पड़ोसी ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. साथ ही मृतक के बड़े भाई और पुत्र को भी घायल कर दिया. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, घटना के बाद से पड़ोसी घर छोड़कर मौके से फरार है.

तरवारा थाना क्षेत्र का मामला:मिली जानकारी के अनुसार, जिले के तरवारा थाना क्षेत्र के सलाहपुर गांव निवासी अवधेश यादव (40 साल) और उनके भाई की जिले के जीबी नगर तरवारा में पड़ोसी के साथ मारपीट हो गई. जिसके बाद पड़ोसी ने धारदार हथियार (दाब) से मार अवधेश यादव की हत्या कर दी. जबकि उनके बड़े भाई को बुरी तरह घायल कर दिया.

बड़े भाई की हालत नाजुक: घटना के बाद घायल बड़े भाई को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल उनकी भी हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं, इस घटना में मृतक का पुत्र भी घायल हो गया है. मारपीट की सूचना पर पहूंची तरवारा पुलिस ने मृतक के परिजनों का फर्द बयान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पड़ोसी के गेहूं में चला गया था बॉल:मृतक की पत्नी बेबी रानी ने कहा कि में शुक्रवार शाम मेरा पुत्र आलोक कुमार दरवाजे पर बॉल से खेल रहा था. तभी बॉल पड़ोसी के दरवाजे पर रखे गेंहू में जा गिरी, जिससे वे लोग आक्रोशित हो गए और मेरे बेटे को मारने के लिए दौड़ पड़े. हालांकि हमने बेटे को घर बुलाकर दरवाजा बंद कर दिया. थोड़ी देर तक पड़ोसी हंगामा करते रहे फिर अपने घर चले गए.

बीच बचाव करने गए पति की हत्या: वहीं, आज सुबह जब मेरे पति के बड़े भाई घर से किसी काम के लिए निकले तो पड़ोसी उनसे उलझ गए और मारपीट करने लगे. यह देख मेरे पति और पुत्र बीच बचाव करने गए, जिसके बाद पड़ोसी ने धारदार हथियार से उनपर हमला कर दिया. इस मारपीट में तीनों घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, अस्पताल में भी डॉक्टरों ने अवधेश यादव को मृतक घोषित कर दिया.

"मेरा बेटा बॉल से खेल रहा था. उसका बॉल पड़ोसी के दरवाजे पर रखे गेहूं में जा गिरा, जिससे वे आक्रोशित हो गए थे. इसी बात को लेकर उन्होंने मेरे पति की हत्या कर दी." - बेबी रानी, मृतक की पत्नी

मृतक का परिवार में दहशत: बता दें कि घटना के बाद मृतक का परिवार काफी दहशत में हैं. सभी प्रशासन से कार्यवाही की मांग कर रहे हैं. वहीं, मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिता-पुत्र को अस्पताल भेजवाया. जहां मृतक के शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोरचरी भेज दिया गया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़े- पहले पड़ोसी का रेता गला, फिर खुद थाने में जाकर बोला- 'मैंने उसे मार दिया है'

ABOUT THE AUTHOR

...view details