चंडीगढ़: हरियाणा नीट यूजी काउंसलिंग के सीट अलॉटमेंट के पहले राउंड के नतीजे घोषित होने के बाद 2 से उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा है. 27 अगस्त 2024 को प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार USHURG की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशों के अनुसार आज आवंटित कॉलेजों में दस्तावेजों का सत्यापन करवा रहे हैं. उम्मीदवार हरियाणा नीट यूजी काउंसलिंग के पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट का नतीजा वेबसाइट uhsrugcounciling.com पर देख सकते हैं.
आवंटित संस्थान में 5 सितंबर तक होना होगा शामिल
चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग, हरियाणा ने राज्य राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा- स्नातक (नीट यूजी) 2024 राउंड-1 काउंसलिंग में आवंटित सीटें मिलने पर उम्मीदवार आज, 2 सितंबर से 4 सितंबर 2024 तक दस्तावेजों का सत्यापन करवाएंगे. हरियाणा नीट यूजी 2024 काउंसलिंग कार्यक्रम के अनुसार उम्मीदवारों के दस्तावेज सत्यापन की अंतिम तिथि 4 सितंबर है. आवंटित संस्थान में शामिल होने की अंतिम तिथि व समय 5 सितंबर की शाम 5 बजे तक है.
उम्मीदवार इन मूल दस्तावेजों को रखें साथ
उम्मीदवारों को अपने मूल दस्तावेज जैसे कि नीट स्कोरकार्ड, एडमिट कार्ड, 10वीं और 12वीं के प्रमाण पत्र समेत अन्य आवश्यक दस्तावेज साथ ले जाने हैं. कॉलेज द्वारा दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा और उम्मीदवार भी दस्तावेजों की स्वत: सत्यापित फोटो कॉपी जमा करेंगे. कॉलेज अधिकारी मूल दस्तावेजों का सत्यापन कर रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सभी विवरण सहीं हैं और काउंसलिंग के दौरान दी गई जानकारी से मेल खाते हैं.