कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नीट यूजी 2024 परीक्षा 5 मई को पेन पेपर मोड पर आयोजित करेगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 9 फरवरी से शुरू हुए थे, जो 9 मार्च तक किए जा सकते हैं. निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि अभी तक हुए ऑनलाइन आवेदनों के अनुसार 20 लाख अभ्यर्थी अब तक आवेदन कर चुके हैं. ऐसे में इस बार भी बीते साल के बराबर या कुछ ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
पारिजात मिश्रा ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि सभी विद्यार्थी अंतिम तिथि के दो दिन पहले यानी 7 तारीख के पहले ही अपने ऑनलाइन आवेदन पूरे कर लें. वेबसाइट पर पहले ऑनलाइन आवेदन जब शुरू हुआ था, तब आधार लिंक मोबाइल पर ओटीपी आने में समस्या आई थी. इसके चलते कई घंटे तक ऑनलाइन आवेदन बाधित हुए थे. अंतिम तिथि के नजदीक अगर फिर इस तरह की कोई समस्या आती है, तो अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन से चूक भी सकता है. दूसरी तरफ, समय से आवेदन करने पर अभ्यर्थी को किसी डॉक्यूमेंट की कमी नजर आती है, तो वह उसे तुरंत पूरा भी कर लेगा. इसलिए समय से आवेदन करें. आपको बता दें कि साल 2023 में 20.87 लाख अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया था. इनमें 20.38 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. ऐसे में बार रजिस्ट्रेशन की संख्या बढ़कर 22 लाख से ज्यादा हो सकती है.