राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

NEET UG 2024: अब तक 20 लाख अभ्यर्थियों ने किया ऑनलाइन आवेदन, एक्सपर्ट ने दी ये सलाह - नीट यूजी 2024 परीक्षा 5 मई को

नीट यूजी 2024 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 9 मार्च तक किए जा सकते हैं. अब तक 20 लाख अभ्यर्थियों ने नीट यूजी के लिए आवेदन कर दिया है.

NEET UG 2024
नीट यूजी 2024 परीक्षा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 5, 2024, 9:34 PM IST

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नीट यूजी 2024 परीक्षा 5 मई को पेन पेपर मोड पर आयोजित करेगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 9 फरवरी से शुरू हुए थे, जो 9 मार्च तक किए जा सकते हैं. निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि अभी तक हुए ऑनलाइन आवेदनों के अनुसार 20 लाख अभ्यर्थी अब तक आवेदन कर चुके हैं. ऐसे में इस बार भी बीते साल के बराबर या कुछ ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे.

पारिजात मिश्रा ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि सभी विद्यार्थी अंतिम तिथि के दो दिन पहले यानी 7 तारीख के पहले ही अपने ऑनलाइन आवेदन पूरे कर लें. वेबसाइट पर पहले ऑनलाइन आवेदन जब शुरू हुआ था, तब आधार लिंक मोबाइल पर ओटीपी आने में समस्या आई थी. इसके चलते कई घंटे तक ऑनलाइन आवेदन बाधित हुए थे. अंतिम तिथि के नजदीक अगर फिर इस तरह की कोई समस्या आती है, तो अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन से चूक भी सकता है. दूसरी तरफ, समय से आवेदन करने पर अभ्यर्थी को किसी डॉक्यूमेंट की कमी नजर आती है, तो वह उसे तुरंत पूरा भी कर लेगा. इसलिए समय से आवेदन करें. आपको बता दें कि साल 2023 में 20.87 लाख अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया था. इनमें 20.38 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. ऐसे में बार रजिस्ट्रेशन की संख्या बढ़कर 22 लाख से ज्यादा हो सकती है.

पढ़ें:NEET UG 2024: अब तक 6.5 लाख अभ्यर्थियों ने किया आवेदन, ओटीपी नहीं आने से कुछ छात्रों को हुई परेशानी

आधार उपयोग के लिए भी जारी किए हुए हैं दिशा निर्देश:NTA ने वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन के दौरान ध्यान रखने के लिए आधार से जुड़े निर्देश भी दिए गए हैं. इसके तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान के दौरान आधार ऑथेंटिकेशन या डेटा इश्यू का सामना करना पड़ा है, तो वे एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें. साथ ही आधार लॉगिन को बंद कर दें. इसके बाद वह अपने आधार को दोबारा सत्यापित करें और अन्य गलतियों को भी दुरस्त करें. साथ ही एनटीए ने सभी कैंडिडेट को रजिस्ट्रेशन में स्वयं का आधार नंबर उपयोग करने की सलाह दी है. क्योंकि NEET UG 2024 प्रक्रिया के दौरान परीक्षा केंद्र में प्रवेश और मेडिकल कॉलेज में प्रवेश सहित विभिन्न चरणों में इसी आधार कार्ड का उपयोग किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details