कोटा :नीट यूजी के परिणाम के आधार पर मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड की काउंसलिंग शुरू की थी, जिसका शुक्रवार को सीट अलॉटमेंट का परिणाम जारी कर दिया गया. इसके तहत नीट यूजी की 25220 रैंक पर सरकारी एमबीबीएस सीट और 25037 रैंक पर एम्स मदुरई मिला है.
निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि ऑल इंडिया 15 प्रतिशत कोटे में एमबीबीएस कोर्स के लिए अंडमान निकोबार इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज पोर्ट ब्लेयर कैंडिडेट्स की सबसे आखिरी चॉइस रही. इसी प्रकार एम्स संस्थानों मे एम्स मदुरई कैंडिडेट ने सबसे आखिर में चुना, जबकि जिपमेर कराईकल कैंपस की एक मात्र उपलब्ध ओबीसी सीट 25087 रैंक पर अलॉट की गई.
इसे भी पढ़ें -NEET UG 2024: स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए MCC ने जारी किए नियम, केवल ये कैंडिडेट माने गए पात्र
मिश्रा ने बताया कि कॉलेज अलॉटेड स्टूडेंट्स को अपना व्यक्तिगत अलॉटमेंट लेटर एमसीसी की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा. यह रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर उपलब्ध होगा. इसके बाद कैंडिडेट को 25 से 30 नवंबर, 2024 के बीच अलॉटेड कॉलेज को अपने ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स व फीस के साथ स्वयं उपस्थित होकर रिपोर्ट करना होगा. साथ ही यह एमसीसी ऑल इंडिया कोटे काउंसलिंग का अंतिम राउंड है. ऐसे में कैंडिडेट्स को रिपोर्टिंग करनी ही होगी. ऐसा नहीं करने पर नीट यूजी 2025 के आवेदन की पात्रता खो देंगे. इसके साथ ही उनके सिक्योरिटी राशि भी जब्त हो जाएगी.