कोटा: नीट यूजी परीक्षा के परिणाम के आधार पर सेंट्रल काउंसलिंग के लिए बुधवार को चॉइस फिलिंग का आखिरी मौका है. इसके लिए बुधवार शाम 5:00 बजे से भरी गई चॉइस लॉक होना शुरू हो जाएगी. वहीं, रात 11:59 पर चॉइस फीलिंग की समय सीमा समाप्त हो जाएगी. इसी बीच अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के लिए मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (एमसीसी) ने काउंसलिंग में भाग ले रहे विदेशी और एनआरआई कैंडिडेट के लिए विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए.
एससीसी ने अपने निर्देश में क्लियर कर दिया है कि विदेशी स्टूडेंट कोटा के तहत एनआरआई कैंडिडेट्स को सीट नहीं दी जाएगी, यानी विदेशी कोटा सीट पर एनआरआई स्टूडेंट को एडमिशन नहीं मिलेगा. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि एमसीसी ने दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. इनमें विदेशी कोटा की एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश की पात्रता की जानकारी दी गई है, जिसके अनुसार विदेशी या ओवरसीज सिटिजन्स ऑफ इंडिया (ओसीआई) केटेगरी के वे कैंडिडेट जिनके पास विदेशी पासपोर्ट या नागरिकता हो या निर्धारित फीस विदेशी मुद्रा के रूप में जमा कर सकें. उन्हें ही पात्र माना जाएगा.