कोटा: नीट यूजी के स्कोर के आधार पर चल रही मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की एमबीबीएस प्रवेश की काउंसलिंग के तहत स्ट्रे वैकेंसी राउंड चल रहा है. इसमें चॉइस फिलिंग 24 अक्टूबर से शुरू हुई थी, जो 26 अक्टूबर तक की थी, लेकिन कई कैंडीडेट्स इस तारीख को बढ़ाने की मांग कर रहे थे. ऐसे में मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के डायरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ साइंस के निर्देश पर इसे बढ़ा दिया है.
कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि स्ट्रे वैकेंसी राउंड में शामिल हो रहे कैंडिडेट अब 27 अक्टूबर तक चॉइस भर सकेंगे. वहीं, भरी गई चॉइस को इसी दिन शाम 4 बजे तक लॉक कर सकेंगें. साथ ही रात 11:55 तक लॉक कर सकेंगें. ऐसा नहीं होने पर वह ऑटो लॉक हो जाएगी.
पढ़ें :Rajasthan: NEET UG 2024 : आयुष कोर्सेज में नहीं टॉपर्स का रुझान, टॉप 50 हजार AIR में महज 638 कैंडिडेट ने किया आवेदन
पढ़ें :Rajasthan: NEET UG 2024: MCC ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर मांगी MBBS सीटों पर एडमिशन की जानकारी, जानिए क्यों
राजस्थान की काउंसलिंग में भरना होगा बॉन्ड : पारिजात मिश्रा ने बताया कि राजस्थान की काउंसलिंग में भी स्ट्रे वैकेंसी राउंड चल रहा है, जिसमें सभी कैंडिडेट के ओरिजिनल डॉक्यूमेंट जमा करवाए जाएंगे. साथ ही कैंडिडेट को बॉन्ड भी भरना होगा. डॉक्यूमेंट जमा करवाने के लिए जयपुर में सवाई मानसिंह (SMS) मेडिकल कॉलेज एकेडेमिक ब्लॉक में स्वयं उपस्थित होना पड़ेगा. स्ट्रे वैकेंसी राउंड के अलॉटमेंट 30 अक्टूबर को होगा, जिसके बाद 30 अक्टूबर से 4 नवंबर के तक कैंडिडेट्स अपना अलॉटमेंट लेटर व फीस डिपाजिट कर पाएंगे.
कैंडिडेट्स 4 व 5 नवंबर को एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर में अपने ओरिजिनल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थिति देनी होगी. यहां मूल प्रमाण पत्रों के साथ दो सेट स्वप्रमाणित फोटोकॉपी और ऑनलाइन पेमेंट की स्लिप भी साथ लाना होगा. जिन कैंडिडेट्स का अलॉटमेंट नहीं हुआ है, वे अपने ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स 1 से 4 नवंबर के बीच अकादमिक ब्लॉक एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर से वापस प्राप्त कर पाएंगे.