राजस्थान

rajasthan

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 26, 2024, 6:08 PM IST

ETV Bharat / state

NEET UG 2024 : पहले से दूसरे राउंड के क्लोजिंग में 5 अंक का आया अंतर, एम्स में महज दो अंक - NEET UG 2024

MBBS की सेंट्रल काउंसलिंग के पहले राउंड से दूसरे राउंड में नीट यूजी के स्कोर के आधार पर महज 5 अंकों का अंतर सामने आया है. पहले राउंड में जहां पर 660 अंक वाले जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट को एमबीबीएस की सीट मिली थी, जबकि दूसरे राउंड में यह 655 रह गई है.

NEET UG 2024
MBBS सीट के लिए काउंसलिंग (ETV Bharat GFX)

कोटा :मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट यूजी 2024 (NEET UG 2024) के परिणाम के आधार पर मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा के तहत एमबीबीएस सीट पर काउंसलिंग करवा रही है. काउंसलिंग के दूसरे राउंड में जॉइनिंग की प्रक्रिया जारी है. ऐसे में पहले और दूसरे राउंड की कटऑफ ऑल इंडिया रैंक (AIR) और नीट यूजी स्कोर का एनालिसिस करने पर सामने आता है कि पहले राउंड से दूसरे राउंड में नीट यूजी के स्कोर के आधार पर महज 5 अंकों का अंतर सामने आया है.

काउंसलिंग के आंकड़े (ETV Bharat GFX)

निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि पहले राउंड में जहां पर 660 अंक वाले जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट को एमबीबीएस की सीट मिली थी, जबकि दूसरे राउंड में यह 655 रह गई है. हालांकि, दोनों की रैंक में 3392 का फासला सामने आया है, जबकि एम्स की बात की जाए तो महज दो अंक का अंतर पहले और दूसरे राउंड की कटऑफ में आया है. कटऑफ की बात की जाए तो जनरल कैटेगरी में महज 1276 रैंक पहले से दूसरे राउंड में नीचे गई है. पहले राउंड में जहां पर कट ऑफ अंक 686 थे, तो दूसरे राउंड में यह 684 रही है.

इसे भी पढ़ें-NEET UG 2024: राजस्थान की काउंसलिंग में राउंड-2 के लिए चौथी बार जारी हुई सीट मैट्रिक्स, अब 2356 एमबीबीएस सीट पर एडमिशन - NEET UG 2024 SEAT MATRIX

जनरल कैटेगरी में पहले राउंड से दूसरे राउंड में महज पांच अंक नीचे कट ऑफ गई है. इसी तरह से ईडब्ल्यूएस में भी पांच नीचे गिरी, पहले राउंड में 655 से दूसरे राउंड में 650 अंक हो गई है, जबकि ओबीसी में महज तीन अंक नीचे गिरी है. पहले राउंड में जहां 658 थी अब दूसरे राउंड में 655 रह रही है. एससी कैटेगरी में 16 अंक का अंतर है. वहीं, एसटी कैटेगरी में 12 अंक का अंतर आया है. एक्सपर्ट मिश्रा ने बताया कि दोनों ही राउंड में क्लोजिंग रैंक वाले कैंडिडेट को नागालैंड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च (NIMSR) फ्रेइबेगी कोहिमा मिला है, जबकि एम्स की क्लोजिंग रैंक वाले दोनों ही राउंड के कैंडिडेट को तमिलनाडु का मदुरई एम्स अलॉट हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details