रायपुर:छत्तीसगढ़ चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (डीएमई) ने छत्तीसगढ़ नीट यूजी काउंसलिंग 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है. बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (एमबीबीएस) और बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर cgdme.in पर पूरा शेड्यूल देख सकते हैं. पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 18 अगस्त से शुरु होगी. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 24 अगस्त को खत्म हो जाएगी. जानकारी के मुताबिक च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग प्रक्रिया भी 18 अगस्त से शुरू होगी और 25 अगस्त तक चलेगी. मेरिट लिस्ट 27 अगस्त को पब्लिश की जाएगी.
छत्तीसगढ़ नीट यूजी काउंसलिंग 2024 का शेड्यूल जारी: MBBS, MDS और BDS में एडमिशन के लिए सीट आवंटन का कार्य 28 अगस्त से 29 अगस्त तक होगा. इसके बाद परिणाम 30 अगस्त को घोषित किए जाएंगे. उम्मीदवारों को 31 अगस्त से 5 सितंबर के बीच अपने आवंटित संस्थानों में जाकर रिपोर्ट करनी होगी.