कोटा.देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा का रविवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से आयोजन किया गया. इस दौरान नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों पर (NEET UG 2024) कई तरह की पाबंदियां भी लगाई थी. बावजूद इसके अभ्यर्थी निर्धारित नियमों की अवहेलना करते नजर आए. वहीं, परीक्षा केंद्रों पर कुछ अभ्यर्थियों को रोका भी गया. हालांकि, बाद में उन्हें ड्रेस कोड और नियमों के तहत प्रवेश दिया गया. काफी देर तक ये कैंडिडेट्स परीक्षा केंद्र के बाहर जतन करते दिखे. कुछ कैंडिडेट्स मोबाइल और बैग लेकर भी परीक्षा केंद्र पहुंचे, जिन्हें आसपास रखवाया गया. वहीं, कुछ परीक्षा केंद्रों पर सामान रखने की व्यवस्था की गई थी. इधर, कई अभ्यर्थी सेंटर के बाहर परेशान दिखे और उनके साथ उनके परिजन भी हैरान होते रहे.
इन सब के इतर कुछ कैंडिडेट्स फुल स्लीव के कपड़े पहन कर परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे थे, जिन्हें निर्धारित नियमों के तहत बदलवाया गया. फिर हाफ स्लीव के कपड़े पहनने के बाद उन्हें सेंटर में प्रवेश दिया गया. इसके अलावा कुछ छात्राएं कान, हाथ और गले में ज्वेलरी पहनकर परीक्षा केंद्रों पर पहुंची थीं. उनके इयररिंग्स भी खुलवाए गए और फिर जाकर उन्हें प्रवेश की अनुमति दी गई. राजस्थान में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के कोऑर्डिनेटर प्रदीप सिंह गौड़ ने बताया कि सभी परीक्षा सेंटर पर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं थी. इसके अलावा 5जी जैमर के जरिए नेटवर्क को जाम कर दिया गया. परीक्षा में नकल को रोकने के लिए स्क्वाड गठित की गई थी, जो सेंटर पर परीक्षार्थियों की जांच करते दिखे.