कोटा.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने (एनटीए) ने गुरुवार सुबह नीट यूजी 2024 की आंसर की, स्कैन्ड ओएमआर इमेज व रिकॉर्डेड रेस्पोंसेज जारी कर दिए. इसके साथ ही एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए इसकी सारी प्रक्रिया भी बताई है. निजी इंस्टीट्यूट के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार नीट यूजी 2024 का परिणाम भी तय तारीख 14 जून के आसपास जारी हो जाएगा. विद्यार्थियों को उनकी ओएमआर शीट की स्कैन कॉपी कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन पोर्टल लिंक से मिल सकेगी. इसमें एप्लीकेशन नम्बर व पासवर्ड, जन्मतिथि की जानकारी डालनी होगी. इससे कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन लिंक ओपन हो जाएगा. नीट यूजी 2024 एग्जाम 5 मई 2024 को हुआ था, जिसमें लगभग 24 लाख कैंडिडेट ने हिस्सा लिया था.
NEET UG 2024: नीट-यूजी 2024 की आंसर की जारी, 31 मई तक दी जा सकेगी आपत्तियां, 14 जून को आएगा रिजल्ट - NEET UG 2024 ANSWER KEY - NEET UG 2024 ANSWER KEY
एनटीए ने गुरुवार सुबह नीट यूजी 2024 की आंसर की, स्कैन्ड ओएमआर इमेज व रिकॉर्डेड रेस्पोंसेज जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए परीक्षार्थियों को इसकी सारी प्रक्रिया भी बता दी गई है.
नीट यूजी 2024 की आंसर की जारी (ETV Bharat GFX Team)
Published : May 30, 2024, 7:41 PM IST
ये रहेगी प्रक्रिया
- सबसे पहले एनटीए की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद एप्लाई फॉर आंसर की चैलेंज/ओएमआर चैलेंज के लिंक पर क्लिक करें.
- एप्लीकेशन नम्बर व जन्मतिथि या एप्लीकेशन नम्बर व पासवर्ड डालकर लॉगिन करके सबमिट करें.
- स्क्रीन पर फीजिक्स/कैमेस्ट्री/बॉटनी/जूलॉजी के 50-50 ऑप्शन्स डिस्प्ले होंगे, जिसमें एनटीए व कैंडिडेट की आंसर की डिस्प्ले होगी. स्टूडेंट ओएमआर भी इसी स्क्रीन पर दिखेगा.
- आंसर की चैलेंज के लिए दिए गए विकल्प में सही का मार्क लगाना है और साथ में कोई संबंधित प्रुफ पीडीएफ फार्मेट में अपलोड करना होगा.
- रिकॉर्डेड रेस्पोंस /ओएमआर शीट के अनुसार कैप्चर्ड रेस्पोंसेस इसी में दिखेंगे. इसमें विद्यार्थी कैंडिडेड क्लेम वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करें और जो भी आपत्ति है, उसे दर्ज करवाएं. जैसे किसी स्टूडेंट ने ऑप्शन 4 यूज किया है, लेकिन ओएमआर मशीन ने 3 रीड किया है, तो वह इस आपत्ति को दर्ज करवा सकता है.
- इसके बाद सेव यॉर क्लेम करके अगली स्क्रीन पर जाना है. अगली स्क्रीन पर विद्यार्थी को अपने आसंर की क्लेम दिखेंगे. इसके बाद सेव यॉर क्लेम और पे फी फाइनली के ऑप्शन को क्लिक करके सबमिट करना है.
- पेमेंट सक्सेसफुल होने के बाद ही चैलेंज को स्वीकार किया जाएगा. इस प्रोसेस को कम्पलीट करने के पश्चात आंसर की चैलेंज का प्रिंट आउट भी अवश्य से ले लें.
- रिकॉर्डेड रेस्पोंस चैलेंज के लिए प्रति उत्तर 200 रुपए का शुल्क निर्धारित किया गया है. इसी तरह से आंसर-की पर भी प्रति आंसर के चैलेंज पर भी 200 रुपए का ही शुल्क रखा गया है. दोनों स्थितियां नॉन रिफंडेबल हैं.