छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सक्सेस स्टोरी: नीट यूजी परीक्षा 2024 में जशपुर के स्टूडेंट्स का जलवा, एक साथ 12 विद्यार्थियों ने एग्जाम किया क्वालिफाई - NEET 2024 UG Result - NEET 2024 UG RESULT

जशपुर के युवा विद्यार्थियों ने नीट यूजी परीक्षा 2024 में कमाल किया है. एक साथ कुल 11 से ज्यादा बच्चों ने सिर्फ एक ही जिले से इस परीक्षा में सफलता हासिल करते हुए क्वालिफाई किया है.

NEET 2024 UG RESULT
नीट यूजी परीक्षा 2024 (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 5, 2024, 6:49 PM IST

Updated : Jun 5, 2024, 7:18 PM IST

जशपुर: जशपुर के स्टूडेंट्स का हर परीक्षा में बेहद ही शानदार सक्सेस रेट रहा है. सीजीबीएसई बोर्ड परीक्षा हो या देश के अन्य बोर्ड की परीक्षा हो. यहां के छात्र छात्राएं लगातार अपने टैलेंट का दम दिखा रहे हैं. इस बार आयोजित हुई नीट परीक्षा 2024 में जशपुर जिले से एक साथ 12 स्टूडेंट्स ने क्वालिफाई किया है. जिससे जशपुर में खुशी की लहर है.

जशपुर में कहां के विद्यार्थियों ने अर्जित की सफलता: जशपुर में खनिज न्यास मद से संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान के दो विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा को क्वालिफाई किया है. इसमें देव कुमार देवांगन 98.25 परसेंटाइल अंक हासिल किया है. जबकि तरुण कुमार देवांगन ने 96.50 परसेंटाइल अंक हासिल कर इस परीक्षा को पास किया है. देव कुमार देवांगन को 720 में से 638 मार्क्स आए हैं. जबकि तरुण कुमार देवांग को 720 में से 600 अंक आए हैं. तरुण कुमार देवांगन और देव कुमार देवांगन दोनों सगे भाई हैं. इनके पिता सरकारी स्कूल में प्रोफेसर हैं जबकि मां गृहणी हैं.

जशपुर और कुनकुरी संकल्प स्कूल के स्टूडेंट्स का जलवा: हर साल की तरह इस साल भी जशपुर जिले में संचालित होने वाले संकल्प स्कूल के स्टूडेंट्स का कमाल नीट परीक्षा में देखने को मिला है.

"इस बार संकल्प जशपुर से 06 तथा संकल्प कुनकुरी से 06 विद्यार्थियों ने नीट की परीक्षा क्वालीफाई की है. इस बार परीक्षा का कटऑफ सामान्य वर्ग मे 164-720 अंक था. जबकि अन्य वर्गों में यह129-163 के बीच रहा. संकल्प में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यार्थियो को एग्जाम ओरिएंटेड तैयारी कराई गई. पैटर्न बेस्ड प्रत्येक 15 दिन में पार्शियल और फुल सिलेबस टेस्ट का एक्सरसाइज कराया गया. जिससे उन्हें सफलता मिली है": पीके भटनागर, जिला शिक्षा अधिकारी, जशपुर

नीट परीक्षा 2024 में सफलता हासिल करने वाले स्टूडेंट्स के नाम

  1. देव कुमार देवांगन, जशपुर
  2. तरुण कुमार देवांगन, जशपुर
  3. नीलम रत्नाकर, जशपुर
  4. मेनका यादव, जशपुर
  5. नेहा खलखो, जशपुर
  6. सुनिधि खलखो, जशपुर
  7. संकल्प कुमारी, कुनकुरी
  8. वृंदा यादव, कुनकुरी
  9. गोडविन एक्का, कुनकुरी
  10. आशीस्था एक्का, कुनकुरी
  11. विभा रानी यादव, कुनकुरी
  12. प्राची प्रसाद, कुनकुरी

कलेक्टर से लेकर जिले के सभी लोगों दे रहे बधाई: जशपुर के विद्यार्थियों की इस सफलता पर कलेक्टर से लेकर जिले के सभी लोग बधाई दे रहे हैं. जशपुर के कलेक्टर रवि मित्तल और सीईओ अभिषेक कुमार ने छात्रों को बधाई दी है. कुनकुरी संकल्प स्कूल के प्राचार्य युधिष्ठिर राम कैवर्त और संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर और कुनकुरी के सभी शिक्षकों ने भी छात्र छात्राओं को बधाई दी है.

बालोद में पहली बार हुई नीट परीक्षा, सख्त निगरानी में परिक्षार्थियों ने दिया एग्जाम

NEET UG-2023 : टॉपर ने खोला राज, अगर आप भी इसे फॉलो करेंगे तो जरूर पास करेंगे नीट

बालोद में पहली बार हुई नीट परीक्षा, सख्त निगरानी में परिक्षार्थियों ने दिया एग्जाम

Last Updated : Jun 5, 2024, 7:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details