नालंदाःनीट पेपर लीक मामले में ईओयू लगातार नए-नए खुलासा कर रहा है. इसमें मुजफ्फरपुर, नालंदा, समस्तीपुर, पटना सहित कई जिलों से इसके ताड़ जुड़े होने का मामला सामने आते रहा है. ईओयू की ओर से जांच तेज कर दी गयी है. इसी बीच ईओयू से इतर लोगों ने नया खुलासा किया है जो चौकाने वाला हैं.
नीट पेपर लीक नालंदा कनेक्शनः दरअसल, ईओयू ने नीट पेपर लीक का नालंदा कनेक्शन बताया है. ईओयू ने जिले के नगरनौसा प्रखंड के भुताखाड़ का पूर्व मुखिया संजीव कुमार उर्फ संजीव मुखिया और एकंगरसराय थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव निवासी अवधेश प्रसाद का 35 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार के नाम की पुष्टि की है. पुलिस के मुताबिक दोनों फरार चल रहे हैं. इसमें नालंदा के हरिपुर निवासी रौशन कुमार को लेकर लोगों ने नए खुलासे किए हैं जो पुलिस की कार्रवाई को झूठा करार दे रहे हैं.
रौशन कुमार का कोई नहींः रविवार को जब ईटीवी भारत की टीम एकंगरसराय के हरिपुर गांव पहुंची. वहां के स्थानीय लोगों से रौशन कुमार के बारे में जानना चाहा तो हैरान करने वाली बात कही. स्थानीय राहुल कुमार सिंह ने बताया कि पहले यह गांव एकंगरसराय थाना क्षेत्र में पड़ता था अब यह गांव परिसीमन के बाद परबलपुर थाना क्षेत्र में पड़ता है. इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके गांव में रौशन कुमार का कोई व्यक्ति नहीं है. यह गांव को बदनाम करने की साजिश हो रही है.
"इस गांव में एक भी व्यक्ति रौशन कुमार नाम का नहीं है और ना कभी था. गांव को बदनाम करने की साजिश चल रही है. पुलिस झूठ बोल रही है और ना ही अभी तक कोई छापेमारी करने के लिए आयी है."-राहुल कुमार, हरिपुर गांव निवासी