बगहा:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बढ़ती सरगर्मी और राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. वहीं जेडीयू ने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए आरजेडी पर निशाना साधा है. जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि बिहार में खेला नहीं, बल्कि एनडीए का मेला होगा. तेजस्वी यादव उमीदवार खोजो यात्रा पर निकले हैं. उन्होंने कहा कि इस बार चुनावी मुहिम में नया जोश और ऊर्जा दिखाई देगी और इसकी शुरुआत एनडीए के सभी घटक दल खरमास के बाद बगहा से करेंगे.
नीरज कुमार का तेजस्वी यादव पर हमला:पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में शुक्रवार को एनडीए के प्रदेश प्रवक्ताओं ने प्रेस वार्ता कर तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला. एनडीए के सभी दलों के प्रवक्ता एक मंच पर आए और दावा किया कि 2025 में 225 सीट जीतकर नीतीश के नेतृत्व में फिर सरकार बनाई जाएगी. जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि आरजेडी के राजकुमार आजकल बिहार में उम्मीदवार खोजो यात्रा पर निकले हैं. बिहार में अब खेला नहीं होगा.
15 जनवरी से एनडीए का मेला शुरू होगा:अब बिहार में 15 जनवरी से एनडीए का मेला शुरू होगा. उन्होंने कहा कि चंपारण के इस इलाके में कभी दिनदहाड़े अपहरण उद्योग चल रहा था वहां आज अमन चैन का राज्य है.वहीं बीजेपी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि 2025 में पूर्ण बहुमत की सरकार बिहार में बनने जा रही है. तेजस्वी की यात्रा का बिहार में कोई औचित्य नहीं है. डबल इंजन की सरकार में बिहार का तेजी से विकास हो रहा है.