नीमच।जिले के मनासा थाना क्षेत्र के गांव गोगलियां खेड़ी में सोमवार देर शाम को दर्दनाक हादसा हुआ. हादसे में पिता व पुत्र की करंट की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. प्रारंभिक तौर पर हादसे को लेकर दो बातें सामने आ रही हैं. बताया जा रहा है कि फसल की सुरक्षा के लिए तार फेंसिंग में खेत मालिक द्वारा करंट छोड़ दिया गया था. यहीं पर पिता-पुत्र करंट की चपेट में आ गए. ये खेत पड़ोसी का है. ये बात भी सामने आ रही है कि 11 केवी की बिजली लाइन के तार टूटकर तार फेंसिंग के संपर्क में आ गए, जिससे पिता-पुत्र की झुलसकर मौत हो गई.
खेत मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग
घटना की जानकारी के बाद मनासा थाना पुलिस मौके पहुंची और पंचनामा बनाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मृतक के परिजन खेत मालिक पर कार्रवाई करने और मुआवजे की मांग को लेकर अड़े रहे. परिजन देर रात तक शव को मौके पर लेकर बैठे रहे. पोस्टमार्टम के लिए शव को शासकीय अस्पताल लेकर नहीं आने दिया. बड़ी मुश्किल से परिजन माने. पीड़ित परिजनों का कहना है कि ये पड़ोसी खेत मालिक की लापरवाही है. उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
ये खबरें भी पढ़ें... |