पटना: तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते ही नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर देश की जनता का दिल जीत लिया. इस ऐतिहासिक अवसर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में जमकर जश्न मनाया. दर्जनों कार्यकर्ता ढोलक, झाल और शंख बजाकर अपनी खुशी का इजहार करते नजर आए. इस दौरान 'जय श्री राम' और 'मोदी-मोदी' के नारों से पूरा माहौल गूंज उठा.
NDA कार्यकर्ताओं ने खुशियां मनायी. (ETV Bharat) बीजेपी कार्यालय के बाहर खुशियों का इजहारः बीजेपी कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुटी थी. सभी ने मिलकर ढोल-नगाड़ों के साथ अपनी खुशियों का इजहार किया. बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने जयकारों के साथ अपने प्रधानमंत्री का स्वागत किया. बीजेपी के जिला प्रभारी जनार्दन शर्मा ने कहा की आज तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने शपथ लिया है. कार्यकर्ता में काफी उत्साह है. हमलोग खुश है. उन्होंने कहा कि भारत अब तक विश्व बंधु के रूप में करता रहा है और इस बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश विश्व गुरु बनेगा.
खुशियां मनाते भाजपा नेता. (ETV Bharat) मांझी के कार्यकर्ताओं ने मनायी खुशियांः पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में आज पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को भी जगह मिली है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के कार्यकर्ताओं ने भी अपनी खुशी का इजहार किया. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को शामिल किए जाने की खबर मिलते ही हम के सैकड़ों कार्यकर्ता पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर जुट गए. ढोल-नगाड़ों की थाप पर 'पीएम मोदी जिंदाबाद' और 'जीतन राम मांझी जिंदाबाद' के नारों के साथ कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया.
हम कार्यालय में खुशी का माहौल. (ETV Bharat) बिहार के विकास की उम्मीद: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा युवा की राष्ट्रीय अध्यक्ष कमाल परवेज ने कहा कि आज का बहुत बड़ी खुशी का दिन है. पीएम मोदी ने शपथ लिया है और साथ ही हमारे नेता जीतन राम मांझी भी कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं. हमारी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है. निश्चित तौर पर बिहार और केंद्र में बैठी हुई सरकार बिहार का विकास करेगी.
इसे भी पढ़ेंः मोदी 3.0 में जदयू के दो मंत्री: पार्टी कार्यालय में ढोल बजाकर नेता और कार्यकर्ताओं ने मनायी खुशियां - NARENDRA MODI NEW CABINET