पटनाःबिहार में एनडीए सरकार बन गई है. अब आगे की रणनीति लोकसभा चुनाव के लिए तय करना है. इसको लेकर काम शुरू कर दिया गया है. शपथ ग्रहण समारोह से ही इसकी शुरुआत कर दी गई है. समारोह से निकलते ही एनडीए नेताओं ने बिहार में 40 का 40 सीट जीतने का दावा शुरू कर दिए हैं.
नेताओं में खुशी का माहौलः बता दें कि नीतीश कुमार ने अपने दो डिप्टी सीएम और 6 मंत्रियों के साथ गोपनीयता की शपथ ली. कार्यक्रम के बाद बिहार सरकार के नए जदयू मंत्री श्ववण कुमार और भाजपा कोटे के मंत्री प्रेम कुमार ने दावा किया है कि अब लोकसभा चुनाव में एनडीए 40 सीट जीत जाएगी. ईटीवी से बात करते हुए दोनों नेता काफी खुश नजर आए.
एनडीए जीतेगी 40 सीटःईटीवी भारत ने जदयू मंत्री श्रवण कुमार से पूछा कि एक बार फिर भाजपा के साथ सरकार बन गई है. लोकसभा चुनाव को लेकर क्या तैयारी रहेगी. इसपर उन्होंने कहा कि इसके लिए जबावदेही तय की जाएगी उसपर काम होगा. 2024 की तैयारी अभी से शुरू हो गई है. एनडीए सरकार 40 सीट पर जीत तय करेगी.
"बिहार की तरक्की, अमन, शांति, प्रेम और भाईचारा के लिए जो होगा वैसा कदम हमलोग उठाएंगे. 2024 के चुनाव में अपनी जबावदेही तय करेंगे और उसका निर्वहन करेंगे. एनडीए की सरकार बनी है तो 40 का 40 सीट जीतेंगे."-श्रवण कुमार, मंत्री, बिहार सरकार
प्रधानमंत्री का मूल मंत्र पर होगा कामः समारोह से निकलने के बाद प्रेम कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीच की. रिपोर्टर ने पूछा कि मंत्री बनने के बाद बिहार को लेकर क्या लक्ष्य रहेगा? इसपर मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार का विकास ही लक्ष्य रहेगा. प्रधानमंत्री का मूल मंत्र है सबका साथ सबका विकास इसी रास्ते पर बिहार को ले जाएंगे.
"सेवा सुशासन और करीब कल्यान के लिए योजना लागू करवाएंगे. नीतीश कुमार आ गए हैं, इसको लेकर काफी खुशी है. लोकसभा चुनाव में 40 का 40 सीट भाजपा जीतेगी और इंडिया को 0 पर आउट करना है."-प्रेम कुमार, मंत्री, बिहार सरकार
मिलकर लड़ेंगे चुनावः नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण समारोह में रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के बाद पशुपति पारस बाहर आए. ईटीवी भारत ने पूछा कि बिहार में एनडीए की सरकार बनी है. आपलोगों का क्या लक्ष्य होगा? इसपर पशुपति पारस ने कहा कि अब सबलोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे और बिहार के विकास के लिए काम करेंगे.
"सब ग्रह समाप्त हो गया और पुनः एनडीए की सरकार बनी है. केंद्र और बिहार में दोनों जगह हमारी सरकार है. हम चाहेंगे कि बिहार का विकास हो. हमें विश्वास है कि जो विकास कार्य रूके हुए थे वे तमाम विकास कार्य बिहार में होंगे."-पशुपति पारस, राष्ट्रीय अध्यक्ष, रालोजपा
'सीट बंटवारा में कोई परेशानी नहीं': नीतीश कुमार एक बार फिर एनडीए में शामिल हो गए हैं तो सीट बंटवारा को लेकर एनडीए में क्या होगा? इसपर पशुपति ने कहा कि सीट बंटवारा को लेकर कोई परेशानी नहीं होगी. सब 100 प्रतिशत सही होगा और 40 का 40 सीट जीतेंगे.