बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'2024 में 400 का आंकड़ा पार करेगा एनडीए, जनता ने बना लिया मन, सिर्फ बटन दबाना बांकी'- गिरिराज सिंह - गिरिराज सिंह रथ को झंडी दिखाई

PM Modi Bihar tour: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो मार्च को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. लोकसभा चुनाव से पहले यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. पीएम मोदी बेगूसराय और औरंगाबाद में सभा करेंगे. बेगूसराय में मोदी के कार्यक्रम की सूचना देने के लिए प्रचार रथ रवाना किया गया. पढ़ें, विस्तार से.

गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री.

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 28, 2024, 10:24 PM IST

गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री.

बेगूसराय: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 मार्च को बेगूसराय आने वाले हैं. इसको लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी हो रही है. प्रधान मंत्री के कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. प्रधान मंत्री के कार्यक्रम के प्रचार को लेकर केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह बुधवार 28 फरवरी को उलाव हवाई अड्डे से भाजपा का झंडा दिखाकर प्रचार रथ रवाना किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा गया.

"प्रधानमंत्री मोदी 2 मार्च को बेगूसराय के सिंघौल उलाव हवाई अड्डा पर पहुंच रहे हैं. इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह है. बेगूसराय की जनता नरेन्द्र मोदी को आशीर्वाद देने के लिए उनका स्वागत करने के लिए आएं, इस बात की सूचना देने के लिए रथ रवाना किया गया है. यह रथ बेगूसराय की गलियों गलियों तक जाएगी. गलियों गलियों से निकल कर जनता उन्हें आशीर्वाद देने के लिए आएगी."- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

मोदी को धन्यवाद देने आएगी जनताः गिरिराज सिंह ने कहा कि बेगूसराय की धरती श्रीबाबू की धरती के रूप में जानी जाती है. उनकी कीर्ति जीर्णशीर्ण हो रही थी. गंगा ब्रिज, एनटीपीसी की यूनिट, फर्टिलाइजर की फिर से शुरुआत हो रही है. बरौनी रिफाइनरी में 25000 करोड़ की लागत लगाकर बिहार को 10 हजार क्रूड इनपुट टैक्स और आसाम रोड का फोर लेन, एलिबेटेड रोड हो, मुंगेर पुल, शाम्हो बेगूसराय का पुल हो. इसके लिए बेगूसराय की जनता धन्यवाद देने के लिए दो मार्च को केशावे स्थित उलाव हवाई अड्डे पर बड़ी संख्या में आएगी.

नरेंद्र मोदी ने बेगूसराय का विकास कियाः एक सवाल के जवाब में गिरिराज सिंह ने कहा कि जो लड़का टॉप करता है उसी से उम्मीद होती है. 50 सालों से बेगूसराय का विकास अवरुद्ध हो गया था, लेकिन नरेन्द्र मोदी ने विकास किया. यूपीए की सरकार 10 सालों से विवादों में घिरी रही, जबकि 10 सालों तक नरेंद्र मोदी की सरकार उम्मीद से घिरी रही. गिरिराज सिंह ने दावा किया कि 2024 में मोदी सरकार 400 के पार जनता के आशीर्वाद से होंगे. जनता ने मन बना लिया है.

इसे भी पढ़ेंः 2 मार्च को पीएम मोदी औरंगाबाद और बेगूसराय में करेंगे आमसभा, सम्राट चौधरी बोले-'RJD बिहार को लूटने वाली पार्टी'

इसे भी पढ़ेंः सीएम नीतीश कुमार ने सिमरिया सीढ़ी घाट का किया लोकार्पण, 115 करोड़ की लागत से हो रहा सौंदर्यीकरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details