बेगूसराय: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 मार्च को बेगूसराय आने वाले हैं. इसको लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी हो रही है. प्रधान मंत्री के कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. प्रधान मंत्री के कार्यक्रम के प्रचार को लेकर केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह बुधवार 28 फरवरी को उलाव हवाई अड्डे से भाजपा का झंडा दिखाकर प्रचार रथ रवाना किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा गया.
"प्रधानमंत्री मोदी 2 मार्च को बेगूसराय के सिंघौल उलाव हवाई अड्डा पर पहुंच रहे हैं. इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह है. बेगूसराय की जनता नरेन्द्र मोदी को आशीर्वाद देने के लिए उनका स्वागत करने के लिए आएं, इस बात की सूचना देने के लिए रथ रवाना किया गया है. यह रथ बेगूसराय की गलियों गलियों तक जाएगी. गलियों गलियों से निकल कर जनता उन्हें आशीर्वाद देने के लिए आएगी."- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
मोदी को धन्यवाद देने आएगी जनताः गिरिराज सिंह ने कहा कि बेगूसराय की धरती श्रीबाबू की धरती के रूप में जानी जाती है. उनकी कीर्ति जीर्णशीर्ण हो रही थी. गंगा ब्रिज, एनटीपीसी की यूनिट, फर्टिलाइजर की फिर से शुरुआत हो रही है. बरौनी रिफाइनरी में 25000 करोड़ की लागत लगाकर बिहार को 10 हजार क्रूड इनपुट टैक्स और आसाम रोड का फोर लेन, एलिबेटेड रोड हो, मुंगेर पुल, शाम्हो बेगूसराय का पुल हो. इसके लिए बेगूसराय की जनता धन्यवाद देने के लिए दो मार्च को केशावे स्थित उलाव हवाई अड्डे पर बड़ी संख्या में आएगी.