धनबादः लोकसभा 2024 चुनाव में गिरिडीह और धनबाद संसदीय सीट पर एनडीए की जीत को लेकर कतरास में आभार यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में मुख्य रूप से आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, धनबाद सांसद ढुल्लू महतो शामिल हुए. उनके अलावे बीजेपी और आजसू के कई नेता भी इसमें मौजूद रहे. आभार यात्रा स्वस्तिक सिनेमा से चलकर स्टेशन रोड तक गई, जहां जनसभा में तब्दील हो गयी. कार्यक्रम में हजारों की संख्या में शामिल सभी एनडीए समर्थकों ने आगंतुकों का भव्य स्वागत किया.
मंचासीन आगंतुकों ने दोनों लोकसभा सीट पर जीत दिलाने के लिए आमजनों का आभार प्रकट किया. सभा के संबोधन में धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार आने वाले दिनों में क्षेत्र की हर समस्या का समाधान करेगी. वहीं आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि आज आपके हर एक वोट ने देश को नई दिशा देने का काम किया है. साथ ही इंडिया गठबंधन पर प्रहार करते हुए कहा कि वोटरों को भ्रमित करने का काम किया गया था. जबकि राज्य का सीएम जेल में है और उसके पीछे पीछे उनके मंत्री भी जा रहे हैं.
सुदेश महतो ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि आने वाला दिसंबर अब राज्य के धूमिल चेहरे को बदलने, भविष्य निर्माण करने का समय होगा, जिसमें हमारा कोयलांचल अछूता न रह जाय. यह भी ध्यान रखना है कि सत्ता का ज्ञान नहीं रखने वाले सत्ता पर काबिज न हो जाये.
पत्रकारों से बातचीत में क्षेत्र में व्याप्त बिजली समस्या पर सुदेश महतो ने कहा कि यह राज्य सरकार की नाकामी है. सदन में 200 यूनिट बिजली मुफ्त करने की बात करते हैं, जबकि बिजली इलाके से गायब है. ऐसे में उनकी घोषणा कैसे पूरी हो पाएगी.